
Driving in snow : सर्दी के मौसम में बहुत से लोग स्नो फॉल (बर्फ़बारी) का मजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए निकल जाते हैं, कुछ ज्यादा उत्साही लोग जहाँ बर्फ पड़ रही होती है और रास्ता बिलकुल बर्फ से ढका होने के बाद भी उसी रास्ते पर अपनी गाड़ी ले जाते हैं, और जब गाड़ी बर्फ में फंस जाती है तब उन्हें समझ नहीं आता है कि अब क्या करें। चलिए इस आर्टिकल में हम आपकी कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स बताएँगे जो आपकी स्नो फॉल की जर्नी को आसान बना देगी। लेकिन ऐसा बिलकुल मत मान लेना कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप किसी भी बर्फीले रास्ते पर गाड़ी लेकर निकल जायेंगे और आपकी गाड़ी नहीं फंसेगी। चलिए टिप्स देख लेते हैं:-
Table of Contents
कोशिश करो की स्नो फॉल वाली जगह 4X4 गाड़ी लेकर जाएँ
Driving in snow
how to drive safe in snow
यदि आप ऐसी जगह पर घूमने जा रहे हैं जहाँ काफी बर्फ़बारी हुई है तो आप कोशिश करें कि ऐसी गाड़ी लेकर जाएँ जो 4X4 गाड़ी लेकर जाएँ। 4X4 गाड़ी के स्किड (फिसलने) कम होती है। जबकि 2×2 गाड़ी बहुत जल्दी स्किड हो जाती है। इसलिए आपके पास 4X4 गाड़ी होगी तो आपको बर्फ़बारी में ड्राइविंग करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।
अपनी गाड़ी में Snow टायर होंगे तो आपको दिक्कत कम होगी
Driving in snow
how to drive safe in snow
यदि आपकी गाड़ी में snow टायर होंगे तो आपकी गाड़ी बर्फ में कम फिलसेगी। मार्किट में आजकल snow टायर आने लगे है। आप जब इस तरह की जगह पर घूमने जा रहे है जहाँ काफी बर्फ़बारी हो रही है तो आप ऐसी जगह जाने से पहले अपनी गाड़ी में snow टायर लगवा सकते हैं।
Snow chain टायर पर लपेटने से आपकी गाड़ी मक्खन की तरह चलेगी
driving in snow
how to drive safe in snow
आपने बहुत से वीडियो देखे होंगे जिसमें बर्फ पर दौड़ने वाली गाड़ियों के टायरों में लोहे की मोटी मोटी चैन बंधी होती है और ये गाड़ियां बर्फ पर आराम से चल रही होती है। टायरों पर बांधने वाली चैन को snow chain कहा जाता है। यह snow chain 7 से 10 हज़ार रुपए की आती है, जब आप ऐसी ट्रिप के लिए जा रहे हैं जहा खूब सारी बर्फ़बारी हुई है और आपको उस बर्फ पर गाड़ी ड्राइव करनी है तो आपके लिए snow chain सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा भी एक और सस्ता ऑप्शन है जो हम आपको अब बताने आज रहे हैं।
प्लास्टिक की 20 से 25 फीट लम्बी रस्सी साथ रखें
driving in snow
how to drive safe in snow
यदि आपको लगता है कि आपके लिए Snow chain खरीदना महंगा उपाय है तो हम आपको एक सस्ता उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने से भी आपकी गाड़ी बर्फ पर आराम से चलेगी और आपकी गाड़ी के टायर बर्फ पर फिसलेंगे भी नहीं। आपको अपने साथ एक 20 से 25 फ़ीट लम्बी प्लास्टिक की रस्सी ले जानी है।
आप चैन की जगह गाड़ी के टायरों पर इस रस्सी को बांधना है। फिर आप अपनी गाड़ी को आराम से बर्फ पर चला सकते हैं, आपको कोई परेशानी नहीं आएगी। यह रस्सी आपको एक हज़ार रुपए में पड़ जाएगी। इस तरह कम खर्च में भी आप अपनी snow ड्राइविंग अच्छे से करते हुए अपनी गाड़ी आराम से चला सकते हैं।
बर्फ से भरी सड़क पर सीधे ब्रेक लगाए
driving in snow
how to drive safe in snow
जब आप बर्फ से भरी हुई सड़क पर अपनी गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें की जब आपकी गाड़ी सीधी चल रही हो तो तभी गाड़ी में ब्रेक लगाए। यदि आप गाड़ी को टर्न करते हुए ब्रेक लगाने की कोशिश करेंगे तो बर्फ पर आपकी गाड़ी रुकने की जगह और तेज़ी से फिलसलने लगेगी।
जब आप बर्फ पर अपनी कार चला रहे हो तो स्टीयरिंग को बहुत ज्यादा लेफ्ट-राइट टर्न न करें। इससे आपकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ सकता है और आपकी गाड़ी फिसल सकती है। इतना ही नहीं बर्फ पर गाड़ी का कण्ट्रोल छूट जाता है, आप अपनी गाड़ी को लेफ्ट करने कोई कोशिश करेंगे तो आपकी गाड़ी राइट की तरफ मुड़ जाएगी और राइट की तरफ करेंगे तो आपकी गाड़ी लेफ्ट की तरफ हो जाएगी।
इसलिए बर्फ पर बहुत संभल कर गाड़ी चलाये। बर्फ पर गाड़ी चलाते हुए आप एकदम से ब्रेक नहीं लगाएं, क्यूंकि एकदम से ब्रेक लगाने से आपकी गाड़ी फिसल सकती है। आप गाड़ी को रोकने के लिए धीरे धीरे ब्रेक लगाएं।
Snow ड्राइविंग करते हुए इन बातों का भी रखें ख़ास ख्याल
driving in snow
how to drive safe in snow
जिस गाड़ी को आप बर्फ़बारी वाले रास्ते पर ड्राइव करने के लिए लेकर जा रहे हैं, उस गाड़ी की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए। आपकी गाड़ी की लाइट प्रॉपर होनी चाहिए और टायरों में हवा भी पूरी होनी चाहिए। गाड़ी की विंडस्क्रीन( कार के शीशे) को हाथ से साफ़ बिलकुल न करें। इससे आपकी गाड़ी की विजिबिलिटी और कम हो जाएगी। गाड़ी के विंडस्क्रीन को साफ़ करने के लिए कार का ब्लोअर चलाकर फैन के वेंट विंडस्क्रीन की तरफ कर दें। आपकी गाड़ी के शीशे पर जमी धुंध साफ़ हो जाएगी और आपको बर्फ पर गाड़ी चलाने के लिए रास्ता साफ़ दिखेगा।
बर्फबारी के दौरान गाड़ी में इमरजेंसी किट जरूर रखें
driving in snow
how to drive safe in snow
बर्फ़बारी के दौरान अक्सर ट्रैफिक जाम लग जाता है इसलिए हो सकता है आपको घंटों कार में इंतज़ार करना पड़े। इसलिए अपनी गाड़ी में जरूरी चीज़े रखें जैसे गर्म कोट, खाने के सामान के कुछ पैकेट, जैकेट, snow शूज, टोर्च, पीने के लिए पानी आदि जरूरी चीज़े आप अपनी गाड़ी में जरूर रखें।
अगर आप snow fall देखने जा रहे हैं और रास्ते में बर्फ़बारी के आसार है तो वेदर रिपोर्ट जरूर देख लें, कहीं ऐसा न हो कि बहुत ज्यादा बर्फ पड़े या बर्फीला तूफ़ान न आ जाए और आप फंस जाओ। बर्फवाले रास्ते पर अपनी गाड़ी की स्पीड कम रखें और गाड़ियों के बीच गैप भी ज्यादा रखें, क्यूंकि बर्फ वाले रास्ते पर गाड़ी को ब्रेक लेकर रुकने में टाइम लगता है।
यदि आपको लगे की आपकी कार स्लिप हो रही है तो पैनिक न हो और अक्सेलरेशन से अपना पैर हटा कर क्लच को दबाओ। लेकिन ब्रेक न लगाए। इससे गाड़ी के स्किड (फिसलने का चांस और बढ़ जायेंगे।
ये कुछ बाते हैं जिनका बर्फ़बारी वाले रास्ते पर ड्राइविंग करते हुए ध्यान रखना जरूरी है।
How to remove fog from car glass | ये कर लें, फिर कभी कार के शीशों पर धुंध नहीं जमेगी
EV Portable Charger | पोर्टेबल चार्जर से चार्ज हो जाएगी EV
Type 4 cng cylinder | इस सिलेंडर से आपकी CNG गाड़ी का माइलेज रॉकेट की तरह बढ़ जाएगी
Leave a Reply