
बढ़ते प्रदूषण को कम करने और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में कोशिशें हो रही है। कार, ट्रक आदि व्हीकल पॉलुशन करने वाले प्रमुख कारण है। दुनिया के तमाम देशों में अब इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि पॉलुशन कम हो सके और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बचने का अलटरनेट मिल सके। इंडिया में जल्द ही दुनिया की सबसे सस्ती double seat electric car स्ट्रॉमR3 लॉन्च होने जा रही है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
Table of Contents
मात्र साढ़े चार लाख में आपकी होगी इलेक्ट्रिक कार
double seat electric car
मुंबई की एक स्टार्ट अप कंपनी स्ट्रॉम मोटर्स 3 पहिए वाली इलेक्ट्रिक कार को तैयार कर रही है। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम StromR3 रखा है। इस इलेक्ट्रिक कार को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी ने इसका प्राइस 4.5 लाख रुपए रखा है। आप 10 हज़ार रुपए देकर इस गाड़ी को बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने अभी इसकी बुकिंग खोली हुई हैं। पहले सिर्फ मुंबई के लोगों के लिए इसकी बुकिंग ओपन थी, लेकिन अब delhi-ncr के लोगों के लिए StromR3 की बुकिंग हो रही है।
एक बार में चार्ज करने पर 200 km तक चलेगी
double seat electric car
इस कार को तैयार करने वाली strom motors का कहना है कि यह इतनी किफायती है कि इस गाड़ी को 1 किलोमीटर चालाने का खर्चा मात्र 40 पैसे आएगा। एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 200 किलोमीटर तक चलती है। कंपनी का कहना है कि यह 2 सीटर गाड़ी उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं, जो बड़े बड़े शहरों में रहते हैं और जिन्हे एक दिन में 20 से 30 किलोमीटर ही चलना होता है।
वे एक बार StromR3 को चार्ज करके पूरे हफ्ते आराम से चला सकते हैं। शहरों में बड़ी बड़ी गाड़ियों को खड़ा करने के लिए पार्किंग भी समस्या होती है। इस गाड़ी का साइज छोटा होने की वजह से पार्क करने में भी दिक्कत नहीं आएगी।
2022 में शुरू हो जाएगी इस 3 व्हील इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी
3 wheel electric car 2022
Double Seat Electric Car
Image courtesy(stormmoters)
इस गाड़ी को चलाने के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। कंपनी इसकी डिलीवरी 2022 से दे पाएगी। कंपनी का कहना है कि वे अभी डीलरशिप नेटवर्किंग, सर्विसिंग आदि के इंफ्रास्ट्रक्टर पर काम कर रहे हैं। ताकि तब कस्टमर तक यह गाड़ी पहुंचे तो उन्हें सर्विसेज आदि में किसी तरह की परेशानी न हों। हालाँकि लोगों में इस गाड़ी को लेकर काफी क्रेज़ भी देखने को मिल रहा है। पिछले 4 दिनों(16 से 20 मार्च) में इस गाड़ी की 165 यूनिट बुक हो चुकी हैं।
यह 3 पहिये वाली इलेक्ट्रिक कार होगी
double seat electric car
3 wheel electric car 2022
यह इलेक्ट्रिक कार 3 पहिये की होगी और इसमें 2 लोगों के बैठने की जगह होगी। देखने में यह गाड़ी काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं, भारत में कार पसंद करने वालों को छोटी गाड़ी ज्यादा पसंद नहीं आती है। इससे पहले टाटा ने नैनो लेकर एक एक्सपेरिमेंट किया था लेकिन वह एक्सपेरीमेंट फ़ैल हो गया। अभी महिंद्रा की भी एक इलेक्ट्रिक कार Mahindra e2o PLUS निकाली हुई है. यह गाड़ी 4 सीटर है। लेकिन देखने में यह बहुत छोटी दिखती है। इसे लेकर भी इंडियन कार लवर्स में बहुत अधिक क्रेज़ नहीं दिख रहा हैं।
upcoming 2 seater electric cars in india
Double Seat Electric Car
वैसे हम तो उम्मीद करेंगे की पेट्रोल-डीजल की गाड़ी चालने वाले इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर शिफ्ट हो। ताकि हम प्रदूषण को कम करने में अपना योगदान दे सकें। आने वाले साल 2022 में लॉन्च होने वाली double seat electric car जिसका नाम StromR3 है। कितना सक्सेस होगी इसका पता तो तभी चल पायेगा।
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्टर पर काम करने की जरूरत है
double seat electric car
इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कुछ कुछ कदम उठाये जा रहे हैं, लेकिन इनकी रफ़्तार बहुत धीमी है। अभी तक दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन लग पाए हैं। जिनका संख्या भी बहुत कम है। जबकि हम चीन से तुलना करें तो हम कहीं भी नहीं ठहरते हैं। चीन में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए अब तक करीब 10 लाख चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जा चुके हैं।
जिनमे से आधे से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स चीनी सरकार ने लगाएं हैं। जबकि आधे के करीब प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में ये चार्जिंग पॉइंट्स लगाएं हैं। इसलिए हम इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकि है।
[…] […]