Delhi dehradun expressway in hindi : देश की राजधानी दिल्ली को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से जोड़ने के लिए एक एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है, इस एक्सप्रेस वे का नाम दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे रखा गया है। इस एक्सप्रेस वे को बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। अगले 2 यानि 2024 तक यह एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का निर्माण होने के बाद दिल्ली से देहरादून सिर्फ 2.30 घंटे में पहुंचा जा सकते हैं। अभी दिल्ली से देहरादून जाने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। नए एक्सप्रेस वे के बनने से दिल्ली से देहरादून की दूरी 248 km से घटकर 180 km रह जाएगी। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण पर 13 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।
इस एक्सप्रेस वे के बनने से उत्तर प्रदेश और उत्तरखंड की इकॉनमी को बढ़ावा मिलेगा। इसलिए इस एक्सप्रेस वे को delhi- dehradun economic corridor का नाम भी दिया गया है। इस एक्सप्रेस के बन जाने से उत्तराखंड के टूरिजम को बहुत फ़ायदा होगा। अब यह जान लेते हैं यह एक्सप्रेस कहाँ कहाँ से होकर गुजरेगा और जहाँ से भी यह एक्सप्रेस वे निकलेगा उसके आस पास के लोगों को कितना फ़ायदा होगा।
Table of Contents
यह होगा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का रुट
delhi dehradun expressway route
Delhi dehradun expressway in hindi
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पूर्वी दिल्ली से होते हुए गाज़ियाबाद, बागपत, शामली, मुज़्ज़फरनगर, सहारनपुर होते हुए दिल्ली को देहरादून से जोड़ेगा। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे 4 फेज में बनाया जा रहा है। इसका रूट दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होगा। इसका पहला फेज अक्षरधाम मंदिर के पास से शुरू होकर बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे (EPE) तक होगा। इसका दूसरा फेज बागपत में ईस्टर्न परफेरल एक्सप्रेस वे से आगे सहारनपुर बाईपास तक होगा।
इसका 3 फेज सहारनपुर से गणेशपुर तक होगा और आगे गणेशपुर से सीधा देहरादून पहुंचेगा। इस एक्सप्रेस वे पर हर 25 km की दूरी रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, टॉयलेट सुविधा जैसी एमेनिटीज होंगी। delhi dehradun expressway पर गुजरते हुए एलिवेटेड रोड, टनल्स, और 12 km लम्बा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर होगा, जहाँ एलिवेटेड रोड के नीचे हाथी, टाइगर जैसे जानवर देखने को मिलेंगे।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे की शार्ट में इंफोमशन

अब डिटेल में समझिये कैसे तैयार हो रहा है delhi dehradun expressway रूट
delhi dehradun expressway map
Delhi dehradun expressway in hindi
दिल्ली से देहरादून तक जाने वाले इस एक्सप्रेसवे चार हिस्सों में बांटकर डेवलप किया जा रहा हैं। यहाँ हम इन चारों पार्ट को डिटेल में समझेंगे कि यह एक्सप्रेस वे कहाँ से गुजरेगा, कितनी लेन होंगी, हर फेज की कितनी लम्बाई होगी। जिस एरिया से होकर ये एक्सप्रेस निकलेगा उस एरिया पर इसका क्या पॉजिटिव प्रभाव पड़ने वाला है।
पहला सेक्शन
Delhi dehradun expressway in hindi
delhi dehradun expressway का पहला चरण अक्षरधाम मंदिर के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस से शुरू होगा और बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के पास समाप्त होगा। इस एक्सप्रेस वे के पहले पार्ट की लम्बाई 32 km होगी और जिसमें 18 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड होगा। यह एलिवेटेड रोड पूरी दिल्ली के शास्त्री पार्क, खजुरी खास, मंडोला से होते हुए निकलेगा।
इस एक्सप्रेस वे पहले हिस्से में 12 लेन होंगी, जिसमें 6 लेन मैन एक्सप्रेस वे की होंगी बाकि की 6 लेन लोकल लोगों के लिए सर्विस रोड के तौर पर बनाई जा रही हैं। यह एक्सप्रेस वे कंट्रोल्ड एक्सेस बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के बनने से ईस्ट दिल्ली के कई हिस्सों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे ट्रोनिका सिटी और मंडोला के लिए लाइफ लाइन साबित होगा।
दूसरा सेक्शन
Delhi dehradun expressway in hindi
delhi dehradun expressway का दूसरा सेक्शन ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस बागपत से आगे शुरू होकर सहारनपुर बाईपास तक जाएगा। यहाँ से यह एक्सप्रेस वे 6 लेन होगा। इस सेक्शन की लम्बाई 118 km होगी। यह ग्रीफिलेड एक्सप्रेस वे होगा और यह सेक्शन आगे जाकर सहारनपुर बाईपास से मिल जाएगा। इस सेक्शन में एग्जिट के लिए 7 इंटरचेंज और 60 अंडरपास बनाये जायेंगे। इस एक्सप्रेस वे पर आपको क्लोज्ड टोल सिस्टम मिलेगा। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे की निगरानी cctv से होगी।
तीसरा सेक्शन
Delhi dehradun expressway in hindi
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का तीसरा सेक्शन सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर तक बनाया जाएगा। इसकी लम्बाई 40 km है। इस सेक्शन में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एक्स्ट्रा अंडरपास और सर्विस रोड बनाये जायेंगे। यह सेक्शन 6 लेन का होगा।
चौथा सेक्शन
Delhi dehradun expressway in hindi
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का 4th सेक्शन गणेशपुर से आगे देहरादून तक जाएगा। इसकी लम्बाई 19.5 km होगी। एक्सप्रेस वे के इस पार्ट में कहीं 4 लेन तो कहीं 6 लेन होंगी। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस के इस सेक्शन में करीब सवा 2 km लम्बी 2 टनल्स, पौने पांच km का 4 लेन का एलिवेटेड फ्लाईओवर और 340 मिटेर की सिंगल ट्यूब टनल बनाई जाएगी।
एक्सप्रेस वे का यह हिस्सा ज्यादातर राजाजी नेशनल पार्क के जंगल से गुजरेगा, जहाँ जंगली जानवर रहते हैं। एक्सप्रेस वे का यह पार्ट एक्सीडेंट के हिसाब से भी काफी संवेदनशील होगा। अभी सहारनपुर से जंगल के रास्ते पहाड़ो से हुए देहरादून जाने के लिए जो रास्ता है उस सड़क की चौड़ाई कम और तीव्र मोड़ होने की वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ता है।
अभी जो रोड है उसके साथ से ही एक्सप्रेस वे का 6 km का हिस्सा गुजरेगा। बाकि इस सेक्शन का बचा हुआ 13.5 km का पार्ट एलिवेटेड रोड और टनल के रूप में बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे का जो हिस्सा जंगल के रास्ते से निकलेगा वो एलिवेटेड रोड होगा और उसके निचे काफी सारे एलिवेटेड रोड होंगे, तक वहां रहने वाले जंगली जानवर बिना की रुकावट के रोड के नीचे से आसानी से आ जा सके।
अभी जो हाईवे निकल डाट की देवी टनल से होकर गुजरता है। जब दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस यहाँ से निकलेगा को इस टनल के साथ एक और टनल बनाई जाएगी, ताकि ट्रैफिक स्मूद चले। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस रूट का 4 किलोमीटर का हिस्सा उत्तराखंड में है। यह पार्ट एलिवेटेड होगा।
दिल्ली से फर्राटा भरे और एक्सप्रेस वे से होते हुए मेरठ पहुंचे
delhi dehradun expressway के नीचे होगा एशिया का सबसे लम्बा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर
Delhi dehradun expressway in hindi
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे की बहुत सी खासियत हैं। लेकिन इसकी एक और खासियत होगी। इस एक्सप्रेस का 12 km का हिस्सा 6 लेन का एलिवेटेड होगा। जिसके नीचे वाइल्डलाइफ कॉरिडोर होगा। इस रोड के नीचे टाइगर,हाथी जैसे जंगली जानवर घूमते हुए दिखेंगे, क्यूंकि यह एक्सप्रेस वे राजा जी नेशनल पार्क के बीच से होकर गुजरेगा, जहाँ जंगली जानवर रहते हैं। इस एक्सप्रेस वे के नीचे जो वाइल्डलाइफ कॉरिडोर होगा यह इंडिया नहीं बल्कि एशिया का सबसे लम्बा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर होगा, जो अपने आप में मिसाल होगा।
delhi dehradun expressway बनने से टूरिज्म, व्यापार और रियल एस्टेट में बूम आएगा
Delhi dehradun expressway in hindi
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे बनने से न सिर्फ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों को फ़ायदा होगा बल्कि उत्तर प्रदेश और उत्तरखंड जाने वाले हरियाणा और पंजाब के लोगों को भी इस एक्सप्रेस बनने का लाभ मिलेगा। हरियाणा और पंजाब के लोग ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस से होते हुए बागपत से इस हाईवे पर आ जायेंगे।
दिल्ली से देहरादून की कनेक्टिविटी होने से देहरादून के रियल एस्टेट में बूम जा जाएगा। जो लोग देहरादून जैसी सिटी को अपने सेकेंड होम डेस्टिनेशन के तौर पर देखते हैं वो कांसेप्ट भी आगे बढ़ेगा। देहरादून में अपार्टमेंट और इंडिपेंडेंट होम का कल्चर भी बढ़ रहा है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे बनने से दिल्ली, यूपी, उत्तरखंड के बीच बिज़नेस, व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
उत्तरखंड के टूरिज्म को बहुत बूस्ट मिलेगा। यहाँ के हिल स्टेशनों जैसे मसूरी, धनोल्टी आदि जगहों पर टूरिज्म बढ़ेगा। जैसे जैसे इस एक्सप्रेस वे की अपडेट आती रहेंगी, हम आपको अपडेट करते रहेंगे। जब यह एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा, तब इसकी विजिट पर भी हम आपको ले चलेंगे।
ये हैं इंडिया की सबसे खतरनाक सड़कें
Leave a Reply