Dacia jogger CNG: फ्रैंच कार कंपनी रेनो ने यूरोप में अपनी 7 सीटर कार लॉन्च कर दी है, जो दिखने में इंडिया में बिक रही ट्राईबर का बड़ा भाई लगती है, कुछ लोग इसको डस्टर का 7 सीटर अवतार बता रहे हैं, लेकिन इसका डिज़ाइन बिलकुल अलग है। इसका MPV और Estate कार का मिक्स डिज़ाइन है। इंडिया में इस गाड़ी को लेकर एक बड़ा झूठ फैलाया जा रहा है कि यह कार पेट्रोल के साथ साथ CNG से भी चलती है, लेकिन यह बिलकुल गलत है, Renault dacia jogger कार CNG नहीं बल्कि LPG गैस से चलती है। जो आपने जहाँ भी पढ़ा है और सुना है कि Dacia jogger CNG फ्यूल से चलती है तो गलत पढ़ा है अपनी नॉलेज को अपडेट कर लें।
मुझे पता है उन लोगों को बड़ी मायूसी हो रही होगी जिन्हे यह लग रहा होगा कि यह कार इंडिया में जल्द आ जाये तो उनके पास CNG फैमिली कार का एक अच्छा ऑप्शन मिल जाएगा। इसे लॉन्च करने वाली कंपनी Dacia ने दावा कि 2023 में वे इसका हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करेंगे जिससे इसका फ्यूल कंजम्पशन 40 परसेंट तक कम होगा। इसके साथ साथ Renault dacia jogger का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा। शायद इसी उम्मीद से CNG में इस गाड़ी को खरदीने का सपना देख रहे लोगों को लग रहा होगा कि शायद यह गाड़ी Dacia jogger CNG में भी लॉन्च हो जाए।
खैर जब यह इंडिया में लॉन्च होगी और Dacia jogger CNG में आएगी या नहीं इसकी करेक्ट इनफार्मेशन हम आपको दे देंगे। अब इस गाड़ी की क्या खूबियां है, इसके फीचर क्या हैं और इसकी कमियां क्या है, यह सब जान लेते हैं। यहाँ आपको बिलकुल बिना किसी लाग लपेट के स्पष्ट रिव्यु मिलेगा। क्यूंकि हमारे लिए आपका यह जानना जरूरी है कि जो जानकारी आपको बड़ी जगह मिल रही है उसमें आपके काम की कितनी है क्यूंकि ज्यादातर तो आपको वही बताएँगे जो कंपनी ने उन्हें बताया है हम आपको वो बताएँगे जिसके बेस पर आप डिसीजन ले सकें कि आपको इस गाड़ी को खरीदने के बारे में सोचना भी है या नहीं। चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
इसका एक्सट्रीयर बहुत बेकार है
Dacia jogger 7 seater
Dacia jogger CNG
Duster 7 seater
Renault dacia jogger 7 seater
7 SEATER MPV RENAULT DACIA JOGGER
Dacia jogger के एक्सट्रीयर की बात करें तो दोस्तों इसका एक्सट्रीयर बहुत बेकार सा है। इसका बम्पर प्लास्टिक का है। इसके बम्पर के निचे वाले पार्ट में थोड़े बहुत ग्रे एलिमेंट मिलते हैं। इसमें आगे काफी बड़ी सी लाइट दी गयी है। इसके डिज़ाइन की बात करें तो कुछ लोगों को यह अच्छी लग सकती है जबकि कुछ को बहुत बेकार। इसमें 16 इंच के टायर दिए गए हैं। Dacia jogger बहुत लम्बी सी गाड़ी है, इसकी लम्बाई 4.5 मीटर है।
यूरोप में यह गाड़ी Dacia ब्रांड के नाम से बिकती है,इसलिए आगे की तरफ इसका लोगो दिया गया है। इस कार में रूफ रेल दिए गए हैं और उसकी छत पर आप 80 kg तक वजन ले जा सकते हैं। इसके पीछे की तरफ वर्टीकल टेल लाइट है। इसमें पीछे रियर वाइपर और क्लियर टेलगेट है। इस गाड़ी के पीछे टेलगेट पर लोगो की जगह स्टिकर लगा दिया है। इस गाड़ी का बैक दिखने में बहुत ओल्ड सा लगता है। यह गाड़ी 5 रंगों ब्लैक, स्लेट ग्रे, मूनस्टोन ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट और टेराकोटा ब्राउन में लॉन्च की गयी है।
डिज़ाइन देख कर खुद तय करें कैसी है Dacia jogger
Dacia jogger 7 seater
Dacia jogger CNG
Duster 7 seater
Renault dacia jogger 7 seater
आपको रेनो की लॉज़ी कार याद है। यह मुझे इसलिए कहना पड़ रहा है क्यूंकि आपमें से बहुत से लोगों को याद भी नहीं होगा कि लॉज़ी दिखने में कैसी थी. आपमें से बहुत से लोगों को तो गूगल करके देखना पड़ेगा की लॉज़ी आखिर दिखती कैसी थी। डैसिया जोगार उसी डिज़ाइन पर बेस्ड है। इस कार का व्हील बेस 2.9 मीटर है। इसका बूट स्पेस 213 लीटर का है। अगर आप इस गाड़ी की तीसरी रौ की सीट फोल्ड कर देंगे तो इसका बूट स्पेस 712 लीटर तक बढ़ जाएगा। इसकी एक खास बात यह है कि इसकी दूसरी रौ की सीट भी फोल्ड होती है, जिन्हे फोल्ड करने पर आपको 1819 लीटर का बूट स्पेस मिल जाएगा। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है।
इंजन इतना छोटा है की शक होता है 7 लोगो को ले जाएगी क्या ये डैसिया जोगर
Dacia jogger 7 seater
Dacia jogger CNG
Duster 7 seater
Renault dacia jogger 7 seater
Dacia Jogger दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च की गयी है। इसमें एक नया TCe 110 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 1.0-लीटर का इंजन 2900 rpm पर 110 hp का पावर और 200 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इतनी बड़ी गाड़ी में जब 1 लीटर का इंजन दिया जाता है तो शक होता है की यह कार 7 लोगों को बैठकर और थोड़ा सामान लोड करने के बाद किस तरह चलेगी।
आपने रेनो की ट्राईबर चलायी है नहीं चलायी है तो एक बार चलाकर देख लें उसमें भी 1.0 सीसी का इंजन है जो की 3 सिलेंडर हैं। वैसे इस कार में एक और इंजन दिया गया है, जिसमें पेट्रोल के साथ साथ एलपीजी का ऑप्शन भी है। जिसे इंडिया में CNG वाली कार के झूठ के साथ फैलाया जा रहा है। इस कार के लिए हाइब्रिड इंजन का विकल्प 2023 में लॉन्च किया जाएगा।
उस वेरिएंट में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन और मल्टी-मोड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। हाँ, इसका एलपीजी का सिलेंडर कुछ इस तरह से बूट में फिक्स किया गया जहाँ स्टपनी राखी जाती है, जिस वजह से बूट स्पेस बना रहता है। इसका एलपीजी वाला ऑप्शन एक मामले में बढ़िया है कि जब आप एलपीजी और पेट्रोल का टैंक फुल करा लेंगे तो यह एक बार में 1 हज़ार किलोमीटर निकाल देगी।
नई Dacia Jogger में एक भी फीचर ऐसा नहीं है जिसे देखकर हम वाओ कह सकें
Dacia jogger 7 seater
Dacia jogger CNG
Duster 7 seater
Renault dacia jogger 7 seater
इस डैसिया जोगर में वे सभी फीचर दिए गए हैं जो आजकल एक नॉर्मल कार में आते हैं। इसमें एक 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट होता है। इसमें इन कार नेविगेशन, 2 यूसबी पोर्ट, 6 स्पीकर्स, स्मार्ट फ़ोनहोल्डर, 6 स्पीकर यूनिट, ABS , EBD के साथ, 6 एयर बैग्स, एडवांस ड्राइवर एसिसटेंस सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेक अस्सिट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, हिल स्टार्ट अस्सिट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी आपको मिलेंगे। इसमें आपको सनरूफ नहीं मिलेगी। यूरोप की बात करें तो इसका प्राइस 14 लाख रुपए हैं, लेकिन इंडिया में ये गाड़ी लॉन्च हुई तो यह ज्यादा से ज्यादा 9 से 10 लाख रुपए की कार होगी।
रेनो तो सुना था ये डैसिया जोगर कहाँ से आ गया?
Dacia jogger 7 seater
Dacia jogger CNG
Duster 7 seater
Renault dacia jogger 7 seater
Renault Dacia Jogger कुछ अटपटा सा लग रहा है, चलिए हम बताते हैं। दरअसल रेनो फ़्रांस की कंपनी है, इंडिया में रेनो (Renault) इसी नाम के साथ अपनी गाड़ियां बेचता है। जबकि Dacia कार कंपनी रोमानिया की है, जिस पर मालिकाना हक रेनो का है। यूरोप में रेनो अपनी गाड़ियां रेनो डैसिया के नाम से बेचती है। लेकिन इंडिया में यह कार लॉन्च हुई तो ये रेनो ब्रांड नाम के साथ ही लांच होगी। इस कार को फिलहाल यूके के बाजार में उतारा गया है। Jogger कंपनी की अब तक की सबसे लंबी कार है।
Leave a Reply