cool car accessories for girls: क्या आप फीमेल ड्राइवर हैं और आप यह जानना चाहती हैं कि आपकी गाड़ी में क्या क्या एक्सेसरीज होनी चाहिए। आप बिलकुल सही जगह पर हैं। यहाँ हम आपको एक एक करके बताएँगे की आपकी गाड़ी में कौन कौन सी एक्सेसरीज होनी चाहिए। इसके बाद आप आसानी से अपनी गाड़ी के लिए एक्सेसरीज चूज़ कर सकेंगी। अब वह टाइम चला गया है जब रोड पर बहुत कम फीमेल ड्राइवर दिखती थी, अब काफी तेज़ी से फीमेल ड्राइवर्स की संख्या बढ़ती जा रही है।
आजकल न केवल फीमेल अपनी पर्सनल कार ड्राइव कर रही हैं बल्कि बहुत सी फीमेल ड्राइवर के तौर पर भी गाड़ी चला रही हैं। फीमेल के लिए कार एक्सेसरीज के बहुत सारे ऑप्शन मार्किट में मौजूद हैं। इनमें से बेस्ट ऑप्शन हम आपको बताएँगे। आप नीचे स्क्रॉल करके ये ऑप्शन देख सकती हैं।
Table of Contents
1. Fluffy Steering Wheel Covers
स्टीयरिंग व्हील कवर्स
cool car accessories for girls
गर्ल्स अपने हाथों और नेल्स का बहुत ख्याल रखती हैं। इसके लिए वे मैनीक्योर आदि कराती हैं। ड्राइविंग करते हुए या कुकिंग करते हुए भी फीमेल इस बात का ध्यान रखती हैं कि उनके हाथों की ब्यूटी ख़राब न हों। ड्राइविंग करते हुए स्टीयरिंग व्हील से आपके हाथों की शेप ख़राब न हो। इसके लिए आप अपनी गाड़ी के स्टीयरिंग पर fluffy steering wheel कवर लगा सकती हैं। ये व्हील कवर बहुत से रंगों और डिज़ाइन में आते हैं। ये व्हील कवर मल्टी कलर में भी आते हैं।
ये स्टीयरिंग व्हील कवर लगाने से आपकी गाड़ी बहुत अट्रैक्टिव तो लगती ही है, साथ में ये आपकी गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील पर पड़ने वाले स्क्रैच से बचाता है। ये बहुत सॉफ्ट होते हैं, जिन्हे लगाने से फीमेल के हाथों में स्टीयरिंग व्हील के निशान आदि नहीं पड़ते हैं। इनका प्राइस भी बजट में होता है। आप ये 2 से 3 स्टीयरिंग व्हील कवर परचेज़ कर सकती हैं और बदल बदल कर इनको अपनी में लगा सकती हैं।
Best Hitch Bike Rack Reviews & Buying Guide : कार के पीछे साइकिल लटकाने वाले बेस्ट रैक
2. Rubber Car Floor Mats
रबड़ कार फ्लोर मैट्स
cool car accessories for girls
फीमेल मेल की तुलना में साफ़ सफाई ज्यादा पसंद करती हैं। इसलिए फीमेल ड्राइवर्स की गाड़ी मेल ड्राइवर्स की गाड़ी से ज्यादा साफ़ और क्लीन होती है। लेकिन चाहे आप कभी कभी अपनी गाड़ी चलाएं या डेली ड्राइव करें। गाड़ी का फ्लोर गन्दा हो ही जाता है। आप बार बार अपनी गाड़ी का फ्लोर साफ़ नहीं कर सकती हैं। लेकिन आपकी गाड़ी में रबड़ के फ्लोर मैट्स होंगे तो आप उन्हें साफ कर सकती हैं। फ्लोर मैट्स गाड़ी में डालने से आपकी गाड़ी का फ्लोर भी गन्दा नहीं होगा।
रबड़ के फ्लोर मैट्स हर साइज और शेप में आते हैं आप अपनी गाड़ी की जरूरत के हिसाब से ये फ्लोर मैट्स परचेज़ कर सकती हैं। गाड़ी के फ्लोर पर रबड़ के फ्लोर मैट्स डालने से गाड़ी फ्लोर साफ़ रहता है और यदि आप गाड़ी में नंगे पैर बैठना चाहती हैं तो इन फ्लोर मैट्स पर आराम से पैर रख कर बैठ सकती हैं। कार फ्लोर मैट्स डिज़ाइनर भी आते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से ये फ्लोर मैट्स चूज़ कर सकती हैं।
3. Seat Belt Cover or Seat Belt Shoulder Pads
सीट बेल्ट कवर
cool car accessories for girls

हर देश में यह नियम है कि आपको ड्राइव करते हुए गाड़ी की सीट बेल्ट लगाना जरुरी है। यदि आप सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं तो आपका चालान कट सकता है। ड्राइव करते हुए सीट बेल्ट लगाने से आप एक्सीडेंट होने पर चोटिल होने से बच सकती हैं और जब आप सीट बेल्ट लगाकर ड्राइव करती हैं तो आप सही पोजीशन में बैठी होती हैं। लेकिन कई बार जब आप लॉन्ग ड्राइव करते हैं तो सीट बेल्ट की ग्रिप टाइट होने की वजह से इर्रिटेशन होने लगती है। ऐसा लगता है कि जैसे सीट के साथ किसी रस्सी से बाँध दिया गया है।
इससे बचने के लिए आप अपनी सीट बेल्ट के साथ शीट बेल्ट कवर या शीट बेल्ट शोल्डर पेड एक्सेसरीज लगा सकती हैं। सीट बेल्ट कवर बहुत सॉफ्ट होती है यह सीट बेल्ट को चुभने से रोकती है। सीट बेल्ट कवर को अपनी गाड़ी में लगाकर आप लम्बे समय तक ड्राइव कर सकती हैं आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। सीट बेल्ट कवर्स अलग अलग डिज़ाइन और साइज में मिलते हैं। आप अपनी जरूरत और कार के इंटीरियर के हिसाब से सीट बेल्ट कवर चूज़ कर सकती हैं।
4. Drop Stopper (Car Seat Gap Filler)
कार सीट गैप फिलर
cool car accessories for girls

क्या अक्सर आपके साथ भी ऐसा होता है कि आपकी गाड़ी सीट पर के बीच में बने गैप में कभी आपका फ़ोन, कभी चाभी गिर जाती है। आप चाहती हैं कि कोई ऐसी एक्सेसरीज हो जिससे यह गैप किसी तरह फिल हो जाए तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सीट के बीच के इस गैप को गैप फिलर से भर सकती हैं। इतना ही नहीं आप इन गैप फिलर में अपना छोटा-मोटा सामान भी रख सकती हैं। इसे ड्राप स्टॉपर भी कहा जाता है। यह एक ऐसी कार एक्सेसरीज है जिसे हर फीमेल अपनी गाड़ी में लगाना चाहेगी। जैसा की हम सभी को पता है अधिकतर गाड़ियां ऐसी आती हैं जिनकी फ्रंट सीट के बीच में गैप होता है। ये ड्राप स्टॉपर उस गैप को कवर कर देते हैं।
अक्सर फीमेल जब ड्राइव करती हैं तो कई बार उनके साथ बच्चे भी होते हैं। बच्चे शरारती होते हैं। आप ड्राइव कर रही हो और बच्चे सीट के गैप में अपना हाथ भी फंसा सकते हैं। ऐसे में ये सीट गैप फिलर आपके बच्चो को भी प्रोटेक्ट करते हैं। ये सीट गैप फिलर अलग अलग रंगो और साइज के आते हैं। जिन्हे आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से चूज़ कर सकती हैं। ये काफी सस्ते होते हैं और इन्हे लगाने से आपकी गाड़ी का स्पेस बढ़ जाता है जिसमे आप अपना फोन या कुछ और छोटा मोटा सामान रख सकते हैं।
5. Sunglasses for Driving
ड्राइविग सन ग्लासेस
cool car accessories for girls
यह एक कॉमन एक्सेसरीज है जब आप बाहर निकलते हैं तो ये आपके पास होते ही हैं, लेकिन फीमेल के लिए सन ग्लासेज बहुत कूल एक्सेसरीज है। ऑनलाइन और ऑफलाइन भी अलग अलग तरह के सन ग्लासेज मार्किट में मिलते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार ड्राइविंग सन ग्लासेज चूज़ कर सकती हैं।
ओवल शेप के sunglasses ड्राइविंग करते हुए बहुत कूल लगते हैं। जब आप अपने फ्रेंड्स के साथ अपनी गाड़ी में मस्ती करने के लिए निकले तब भी आप ये sunglasses लगा सकती हैं जो आपको भीड़ से बिलकुल अलग दिखाएगा। sunglasses लगाने से धूप और गर्मी से आपकी आँखों का भी बचाव होगा। आप घूमने, ऑफिस जाने, पार्टी करने के लिए अलग अलग sunglasses ले सकती हैं।
6. Car Windshield Sun Shade
कार विंडशील्ड सन शेड
cool car accessories for girls
आपके हिसाब से एक फीमेल की गाड़ी में क्या क्या एक्सेसरीज होनी चाहिए। फीमेल को बहुत सी एक्सेसरीज की जरूरत पड़ती है अपनी गाड़ी में। इनमे से एक सबसे जरूरी Car Windshield Sun Shade है, जो आपको ड्राइविंग करते हुए गर्मी के मौसम में धूप से बचाते हैं। इंडिया जैसे देश में, जहाँ बहुत गर्मी पड़ती है वहां Car Windshield Sun Shade गाड़ी में होना बहुत जरूरी है।
कई बार तो इतनी गर्मी पड़ती है कि गाड़ी का AC चलाने के बाद भी सूरज की किरणों से हम बच नहीं पाते हैं। ऐसे में गाड़ी के शीशों पर Car Windshield Sun Shade लगाने से हमारा धूप से बचाव हो जाता है। यदि आपकी गाड़ी में Car Windshield Sun Shade न हो तो सूरज गाड़ी पर पड़ने वाली किरणों से आपकी स्किन बर्न हो सकती है। इन्हे लगाने से गाड़ी का AC भी गाड़ी को ज्यादा कूल रखता है।
7. Car Sun Visor Mirror
कार सन वाईज़र मिरर
cool car accessories for girls
गर्ल्स अपनी गाड़ी में बहुत सी अपनी जरूरत की एक्सेसरीज लगवाती हैं, लेकिन Car Sun Visor Mirror भी लगभग हर फीमेल अपनी गाड़ी में चाहती है। दरअसल Car Sun Visor Mirror फीमेल के लिए मेक अप मिरर का काम करता है। इसलिए लड़कियां चाहती हैं कि उनकी गाड़ी में Car Sun Visor Mirror जरूर हो। गाड़ी में यह मिरर थोड़ी जी जगह में फिट हो जाता है। यह मिरर गाड़ी में बहुत ज्यादा स्पेस भी नहीं लेता है। गाड़ी में ये मिरर लगने के बाद आपको अपने पर्स में अलग से मिरर लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब आपको जरूरत होगी आप आराम से इसे यूज़ कर सकती हैं।
8. Portable Car Garbage Can
or
Spill-Proof Car Trash Can
पोर्टेबल कार गार्बेज कैन
cool car accessories for girls

इंडिया में बहुत से लोगों की आदत होती है गाड़ी में कुछ भी खाते हैं और खाली पैकेट सड़क पर फेंक देते हैं, लेकिन फीमेल बहुत कम ऐसा करती हैं। अपनी गाड़ी और सड़क को साफ़ सुथरा रखने के लिए गाड़ी में एक ढक्कन वाला गार्बेज होना बहुत जरूरी है। जब गाड़ी में आपके बच्चे आपके साथ ट्रेवल कर रहे हो, ऐसे में गाड़ी में पोर्टेबल गार्बेज होना बहुत जरूरी है, जिससे आपकी गाड़ी गन्दी होने से बच सकती है। क्यूंकि बच्चों की आदत होती है चीज़ों को इधर उधर फेंकने की।
यदि आपकी गाड़ी में ये गार्बेज कैन होगा तो आप बच्चों को सारा कूड़ा गार्बेज कैन में डालने के लिए कह सकते हैं। आप पिकनिक आदि पर जा रहे है और रास्ते में गाड़ी में कुछ खाते हैं तो खाली पैकेट्स को गार्बेज कैन में डाल सकते हैं। आजकल ऑनलाइन ही अलग अलग साइज के गार्बेज बिन आते हैं जिसे आप अपनी गाड़ी में लगा सकते हैं। आपको ये सोच कर परेशान होने की जरूरत नहीं है की गार्बेज बिन लगाने से आपकी गाड़ी का स्पेस कम हो जाएगा। आप अपनी गाड़ी के साइज के हिसाब से ये गार्बेज बिन अपनी गाड़ी में लगा सकती हैं।
9. Car Odor Eliminator
and
Air Freshener for Cars
कार एयर फ्रेशनर
cool car accessories for girls
कोई भी ऐसी जगह रुकना पसंद नहीं करता है जहाँ बदबू फैली हो। अगर आपकी गाड़ी में स्मेल हो जाये तो आप सोच सकती हैं कि आपको कितनी मुसीबत उठानी पड़ सकती है। जबकि आप अपनी कार में काफी लम्बा समय बिताती हैं। आजकल की नई गाड़ियों में कई कम्पनीज खुद ही कार एयर फ्रेशनर फिट करके दे रही हैं। लेकिन पुरानी गाड़ियों में यह सबसे जरूरी एक्सेसरीज है। ये आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप किस फ्लेवर का फ्रेशनर पसंद करते हैं।
कार एयर फ्रेशनर अपनी गाड़ी में लगाने से गाड़ी के अंदर की स्मेल फ्रेश रहती है। कार एयर फ्रेशनर कुछ ही घंटों तक गाड़ी के अंदर की स्मेल को फ्रेश रखता है। आपकी गाड़ी की डर्टी स्मेल को ठीक रखने के लिए car odor eliminators ज्यादा अच्छे से काम करता है। यह एयर फ्रेशनर बहुत महंगे नहीं होते हैं, इसलिए इसे कोई भी अफ़्फोर्ड कर सकता है।
10. Tissue Box Holder for Car
कार के लिए टिश्यू बॉक्स होल्डर
cool car accessories for girls
आप कहे सकते हैं कि Tissue Box Holder ऐसी एक्सेसरीज है जो हर फीमेल की गाड़ी में होना चाहिए। पुरुषों को इतनी टिशू पेपर की जरूरत नहीं पड़ती है जितना इसकी जरूरत फीमेल को पड़ती है। जब आपको टिशू पेपर की जरूरत पड़ती है तो आपकी गाड़ी में एक अच्छा सा टिशू पेपर बॉक्स होना चाहिए।
आप टिशू बॉक्स होल्डर को अपनी ड्राइवर सीट के पास भी रख सकती हैं या फिर कार के फ्रंट स्पेस पर भी रख सकती हैं, ताकि जब आपको इसकी जरूरत हो तो आप आराम से टिशू पेपर बॉक्स से टिशू पेपर निकालकर इसको यूज़ कर सकें। टिशू पेपर आप अपने पर्सनल यूज़ के लिए भी रख सकती हैं और गाड़ी में आपके साथ ट्रेवल करने वाले पैसेंजर के लिए भी आप ये टिशू पेपर होने चाहिए। आप एक टिशू पेपर होल्डर बॉक्स पिछली सीट पर बैठने वाले पैसेंजर के लिए बैक सीट के पीछे भी रख सकती हैं।
11. Car Hooks for Purses and Bags
कार हुक्स
cool car accessories for girls
अधिकतर गाड़ियों में आपको ये एक्सेसरीज नहीं मिलेगी। लेकिन यह बहुत जरूरी एक्सेसरीज है। जब कोई फीमेल गाड़ी में बैठती है या खुद कार ड्राइव करती है तो उसके पास अपना पर्स होता है उस पर्स/बैग को गाड़ी में रखने के रखने के लिए कार हुक्स होने बहुत जरूरी हैं। फीमेल एक बार को बिना मेकअप बाहर जा सकती है, लेकिन बिना पर्स के कोई भी फीमेल नहीं चलती है।
पर्स/बैग फीमेल के स्टाइल स्टेटमेंट का भी सिंबल होता है। लेकिन जब आपकी गाड़ी में आपके पर्स/बैग के लिए प्रॉपर स्पेस नहीं होता है ये बहुत वियर्ड लगता है। लेकिन जब आपकी गाड़ी में Car Hooks होगा तो आप आसानी से अपना पर्स/बैग गाड़ी में टांग सकती हैं। आप ये कार हुक्स को बैक फ्रंट सीट के बैक पर भी लगा सकती हैं या फिर आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे गाड़ी में कहीं में लगा सकती हैं।
12. Multi-Pocket Back Seat Organizer for Car
कार के लिए मल्टी पॉकेट बैक सीट आर्गेनाइजर
cool car accessories for girls

फीमेल की गाड़ी में बैक सीट आर्गेनाइजर भी एक जरूरी एक्सेसरीज है। फीमेल अपने साथ बहुत सारा छोटा छोटा सामान लेकर चलती है। उसे रखने के लिए ये मल्टी पॉकेट बैक सीट आर्गेनाइजर गाड़ी में होना बहुत जरूरी है। इसमें बहुत सा सामान आ जाता है। यदि आप बच्चों के साथ गाड़ी में ट्रेवल कर रही हैं तो फिर तो ये मल्टी पॉकेट बैक सीट आर्गेनाइजर आपके लिए गाड़ी में रखना बहुत ही जरूरी है। आप गाड़ी से पिकनिक या आउटिंग के लिए जा रहे हों तो ये बैक सीट आर्गेनाइजर बहुत हेल्पफुल होता है। इसमें आप वाटर बोतल व् अन्य जरूरी सामान रख सकती हैं। आजकल बैक सीट आर्गेनाइजर टेबल/ट्रे के साथ आते हैं। ये भी बहुत महंगे नहीं आते हैं लेकिन बहुत काम की चीज़ होती है। आप आराम से अपनी सीट में इनको फिक्स कर सकती हैं।
13. Car Seat Back Protector
or
Kick Mats for Car Seats
कार सीट बैक प्रोटेक्टर
cool car accessories for girls

जब लोग गाड़ी में पिछली सीट पर बैठते हैं वे अपने पैरों को कम्फर्टेबली एडजस्ट करके बैठना चाहते हैं। कुछ लोगों के टांगे काफी लम्बी होती है उन्हें भी पिछली सीट पर एडजस्ट होने में काफी दिक्कत होती है और यदि कार की बैक सीट पर बच्चे बैठते हैं तो अधिकतर बच्चे फ्रंट सीट के बैक पर पैर रखकर बैठते हैं। जिससे गाड़ी गाड़ी के सीट कवर गंदे हो जाते हैं। ऐसे में बार बार कार के सीट कवर को बदलना पॉसिबल नहीं है। इसलिए आप सीट कवर को गन्दा होने से बचाने के लिए कार सीट बैक प्रोटेक्टर लगा सकती हैं। जिससे आपकी गाड़ी के सीट कवर गंदे नहीं होंगे। कार बैक सीट प्रोटेक्टर को गंदे होने पर दोबरा धोकर लगाए जा सकते हैं। इन्हे बड़ी आसानी से फ्रंट सीट के बैक पर लगाया जा सकता है। ये वाशेबल (धो सकते हैं) होते हैं और ये जल्दी से गंदे भी नहीं होते हैं। जब आपकी गाड़ी में कार सीट बैक प्रोटेक्टर होंगे तो आपकी गाड़ी को साफ़ करना आसान होगा।
14. Car Headrest Pillow
and
Neck Support Cushion
कार हेडरेस्ट पिलो
cool car accessories for girls
अक्सर ऐसा होता है जब आप रेगुलर ड्राइविंग करते हैं और लॉन्ग ड्राइव करते हैं तो रेस्टलेस की फीलिंग आती है और कंधे और सिर में भी दर्द होने लगता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप हेड रेस्ट पिलो तकिया) या नैक सपोर्ट कुशन अपनी कार में सीट में लगा सकती हैं। इससे लगाने से आपको शोल्डर व् नैक पैन में काफी रिलीफ मिलेगा।
ये एक्सेसरीज गाड़ी में लगाने से आपको ड्राइविंग करते हुए काफी रिलैक्स फील होगा। इसके साथ साथ यदि गाड़ी में बैठकर आपको किसी का वेट करना हो तो भी आप आराम से कुशन के सपोर्ट से अपनी गर्दन पीछे करके रेस्ट करते हुए इंतज़ार कर सकते हैं। ये कार हेड रेस्ट पिलो न तो बहुत बड़े होते हैं न ही छोटे होते हैं, ये बहुत ही एक्यूरेट साइज के आते हैं जो आपकी गाड़ी की सीट में आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं।
हेड रेस्ट पिलो अलग अलग डिज़ाइन और शेप के आते हैं आप अपनी रेक्विरेमेंट के अनुसार ये खरीद सकते हैं। ऑनलाइन आपको इसके बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। अगर आपको नैक या बैक इशू (गर्दन या कमर दर्द की शिकायत) है तो आपकी गाड़ी में हेडरेस्ट पिलो और नैक सपोर्ट कुशन जरूर होना चाहिए।
15. Car Seat Cushion
कार सीट कुशन
cool car accessories for girls
जब हम अपनी कार ड्राइव करते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारी राइड बिलकुल आरामदायक होनी चाहिए। यदि आप भी अपनी गाड़ी की राइड को और अधिक आरामदायक बनाना चाहती हैं तो आप अपनी गाड़ी की सीट पर कुशन जरूर लगवाएं। कुछ मेल और फीमेल की हाईट थोड़ी कम होती है, गाड़ी ड्राइव करते हुए उन्हें कम हाईट की वजह से कम्फर्ट नहीं आता है।
ऐसे में कार सीट कुशन लगाकर आप कार की सीट की हाईट को बढ़ा सकती हैं। ये कार सीट कुशन को बनाने में बहुत कम्फर्टेबल मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप लॉन्ग ड्राइव करने की प्लान कर रही हैं तो आपके लिए ये कुशन बहुत आरामदायक होंगे। जब भी आप कार सीट कुशन ख़रीदे तो बेस्ट क्वालिटी के लें, ताकि इसको लगाकर आप अपने ट्रेवल एक्सपीरियंस को बेहतर कर सकें।
यहाँ आपको एक बात बता दें कि कार सीट कुशन ( हाईट बढ़ाने वाले कुशन और हिप पैन को कम करने वाले कुशन) बहुत से शेप और साइज में आते हैं और इनका प्राइस भी काफी कम होता है। आप ऑनलाइन भी ये कुशन आराम से खरीद सकते हैं।
16. Car Trunk Organizer
कार ट्रंक ऑर्गेनाइज़र
cool car accessories for girls
जब फीमेल ट्रेवल करती हैं तो वे अपने साथ बहुत सारा सामान लेकर चलती हैं। उन्हें गाड़ी में अपने सामान को रखने के लिए बहुत ज्यादा स्पेस की जरूरत पड़ती है। गाड़ी में सामान रखने के लिए कार ट्रंक ऑर्गनाइज़र बहुत काम की चीज़ है। कार के ट्रंक में इस ऑर्गनाइज़र को फिट करके आप कपड़े, खाना, बच्चों का सामान आदि आराम से रख सकते हैं। अगर आप अपना सामान कार के बूट में ऐसे ही रख देते हैं तो आपका सामान बूट में इधर उधर बिखरा घूमता है। लेकिन यदि आप कार के बूट(ट्रंक) में ऑर्गेनाइज़र को लगा लेते हैं तो सामान को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से रख सकते हैं।
आप एक बार ट्रंक ऑर्गेनाइज़र को गाड़ी में फिट कर देते हैं तो इसमें बने बॉक्सेस में अपना सामान आराम से रख सकते हैं और आपको सामान को ढूंढ कर निकालने में भी दिक्कत नहीं होगी। आप अपनी गाड़ी के बूट के साइज के हिसाब से कार ट्रंक ऑर्गेनाइज़र को परचेज कर सकते हैं। आप मल्टी पॉकेट, ढक्कन वाला सहित कोई भी अपनी जरूरत के हिसाब से कार ट्रंक ऑर्गेनाइज़र ले सकते हैं। आप ये कार ट्रंक ऑर्गेनाइज़र ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
17. Adjustable Cup Holder for Car
कार कप होल्डर
cool car accessories for girls
जब हम रोड ट्रिप पर निकलते हैं तो बहुत रिलैक्स और लाइव मूड में होते हैं। इस दौरान बहुत से लोग चाय, कॉफ़ी या अन्य सॉफ्ट ड्रिंक लेना पसंद करते हैं। लेकिन ये पॉसिबल नहीं होता कि हम हमेशा अपने साथ जूस कैन या कोई बोतल लेकर चले और उससे अपने ड्रिंक की सिप लेते रहें। इसलिए हर गाड़ी एडजस्टेबल कप होल्डर होने चाहिए। आजकल कुछ गाड़ियों में ये कप होल्डर कार कंपनियां खुद फिट करके देती हैं, लेकिन पुरानी कारों और बहुत सी नई कारों के मॉडल में आज भी कप होल्डर नहीं आते हैं। इसलिए आप इसे एक एक्सेसरीज के तौर पर अपनी गाड़ी में लगवा सकते हैं।
फीमेल ड्राइवर ड्राइव करते हुए कॉफ़ी या चाय पीना पसद करती हैं, वे अपनी कार में ये कप होल्डर लगवा सकती हैं। ये कप होल्डर बहुत सस्ते आते हैं और बड़ी आसानी से ड्राइवर सीट की तरफ आसानी से फिट हो जाते हैं और आप आराम से ड्राइव करते हुए चाय, कॉफ़ी का लुत्फ़ उठा सकते हैं। अगर आपके घर में बच्चे हैं और आप उन्हें अक्सर गाड़ी में घुमाने ले जाते हैं तो आपकी गाड़ी में ये कप होल्डर होना बहुत जरूरी है।
18. Stainless Steel/ copper Water Bottle
स्टील की पानी की बोतल
cool car accessories for girls
जब हम घर या ऑफिस से गाड़ी में निकलते हैं तो अपनी गाड़ी में पानी की बोतल जरूर रखते हैं। लेकिन हममें से अधिकतर लोग पानी के लिए प्लास्टिक को बोतल रखते हैं। पर बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि प्लास्टिक की बोतल में पानी रखना हैल्दी नहीं होता है। जब आप प्लास्टिक को बोतल में पानी रखते हैं क्लाइमेट कंडीशन की वजह से प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी गर्म हो जाता है। आगर आप अपनी गाड़ी गाड़ी में स्टील या कॉपर की बोतल में पानी रखेंगे तो वह पानी ठीक रहेगा और जब आपको जरूरत हो आप उस बोतल से पानी ले सकती हैं।
अब सवाल उठता है कि स्टेनलेस स्टील या कॉपर की बोतल में पानी रखना सेफ होता है। इसका जवाब है कि इस तरह की बोतल में पीने का पानी बिलकुल सेफ होता है। गाड़ी में पीने का पानी एक साफ़ सुथरी बोतल में होना बहुत जरूरी है ताकि जब भी आपको प्यास लगे तो आप बोतल का पानी पी सकें। इस तरह की बोतल में पानी अगर आप गर्म रखेंगे तो गरम रहेगा और यदि आप पानी ठंडा रखेंगे तो पानी ठंडा रहेगा। अच्छी स्टेनलेस स्टील/कॉपर की पानी की बोतल बहुत महंगी नहीं होती है। आप इसमें भी अपने पसंद के कलर के अनुसार पानी की बोतल खरीद सकती हैं। ऑनलाइन आपकी इसमें बहुत ऑप्शन मिल जाएंगे।
19. Cell Phone Holder for Car
कार के लिए मोबाइल फ़ोन होल्डर
cool car accessories for girls
अगर हम ये कहें की मोबाइल फ़ोन हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है तो यह गलत नहीं होगा। हम अपने मोबाइल फ़ोन से बहुत देर तक दूर नहीं रह सकते हैं। जब आप गाड़ी ड्राइव कर रही होती है तब फ़ोन में आ रही कॉल्स और मेसेज को देखना और उसका जवाब देना मुश्किल होता है। कार ड्राइव करते हुए जब आपके फ़ोन की घंटी बजती है और फ़ोन आपकी पॉकेट में होता है या कार में ही कहीं रखना पड़ता है। ऐसे में ड्राइविंग करते हुए भी यही ध्यान आता रहता है कि पता नहीं किसका फ़ोन आ रहा होगा।
लेकिन आपकी गाड़ी में पोर्टेबल फ़ोन होल्डर होगा तो आप जब जरूरत होगी तब आसानी से इसे यूज़ कर सकती हैं। कई बार गाड़ी ड्राइव करते हुए लोकेशन को ट्रैक करने के लिए फ़ोन की जरूरत पड़ती है। ऐसे मई आपको अपने फ़ोन को ऐसी जगह कार में फिक्स करना पड़ता है जिससे आप मैप में देख सके कि आपकी गाड़ी ठीक डायरेक्शन में जा रही है या नहीं।
यदि आपकी गाड़ी के शीशे पर मोबोले फ़ोन होल्डर होगा तो आपके लिए उसमे अपना फ़ोन रख कर लोकेशन आदि को देखना बहुत आसान हो जाएगा। हालाँकि आजकल कार कम्पनीज कार में ही लोकेशन ट्रैक करने के लिए फैसिलिटी दे रही हैं, लेकिन यह फीचर्स महंगी कारों में आ रहा है। मार्किट में बहुत से मोबाइल फोन होल्डर और कार फ़ोन माऊंट मिलते हैं, आप अपनी जरूरत के हिसाब से ये खरीद सकती हैं।
20. Wireless Phone Charger
or
USB Car Charger
वायरलेस फ़ोन चार्जर
cool car accessories for girls
अगर आपको अभी भी ये समझ न आ रहा हो कि फीमेल ड्राइवर की गाड़ी में कौन कौन सी कार एक्सेसरीज होनी चाहिए तो आप ये जान लें की वायरलेस फ़ोन चार्जर या USB कार चार्जर बहुत जरूरी एक्सेसरीज है, हर गाड़ी में होना चाहिए, चाहे गाड़ी चलाने वाला पुरुष हो या स्त्री। जैसा की हम सब जानते हैं कि फ़ोन हमारी लाइफ का कितना जरूरी हिस्सा है। हमारे ये लिए यह भी संभव नहीं है कि जहाँ भी हम जाएँ अपने साथ फ़ोन का चार्जर लेकर चलें। इसलिए गाड़ी में वायरलेस कार चार्जर होना बहुत आवश्यक है। यह एक ऐसा डिवाइस है जिसे गाड़ी में बैठने वाले सभी यूज़ करना चाहते हैं। कई बार हम जल्दी में होते हैं और अपना फ़ोन चार्ज करना भूल जाते हैं और हमें कहीं गाड़ी से ही जाना होता है तो ऐसी स्थिति में हम अपना मोबाइल फ़ोन गाड़ी में ही चार्ज कर सकते हैं।
21. Dashboard Grip Pad for Cell Phones, Keychains, and Coins
or
non slip mats
or
anti slip pad for car dashboard
डैशबोर्ड ग्रिप पैड
cool car accessories for girls

डैशबोर्ड ग्रिप पैड एक ऐसी एक्सेसरीज है जो गाड़ी में होनी चाहिए। इस एक्सेसरीज को आप अपनी गाड़ी के डैशबोर्ड पर लगाकर उस पर अपना फ़ोन, चाभी आदि सामान रख सकते हैं। स्टिकी होने की वजह से इस पर रखा सामान गाड़ी चलने पर भी अपनी जगह से नहीं गिरता है। इसे dashboard sticky pad, non slip dash pad, or anti slip dashboard mat जैसे नामों से भी जाना जाता है। यदि ये स्टिकी पैड आपकी गाड़ी में होगा तो उस पर रखा सामान नहीं गिरेगा और आपकी ड्राइविंग बिलकुल हेस्सल फ्री होगी। आप अपनी गाड़ी के डैशबोर्ड के साइज के हिसाब से छोटा, मध्यम या बड़े साइज का ये स्टिकी पैड खरीद सकते हैं। मार्किट में इसके आपको बहुत सारे डिज़ाइन और कलर मिल जाएंगे। कुछ कम्पनीज आजकल कार के मॉडल के हिसाब से भी ये स्टिकी पैड बनाती है, आप इसके ऑनलाइन ऑप्शन भी चेक कर सकते हैं।
22. Portable Car Vacuum Cleaner
पोर्टेबल कार वैक्यूम क्लीनर
cool car accessories for girls
पोर्टेबल कार वैक्यूम क्लीनर एक ऐसी एक्सेसरीज है जिसे हर फीमेल को अपनी गाड़ी में रखना चाहिए, ताकि जब भी गाड़ी में डस्ट (धूल), मिटटी जमे तभी उस वैक्यूम क्लीनर से गाड़ी को साफ़ कर लें। जब आप रेगुलर वैक्यूम क्लीनर से अपनी गाड़ी को साफ़ करती हैं तो आपकी गाड़ी गन्दी भी कम होती है और गाड़ी अंदर से साफ़ रहती है। जिससे गाड़ी में बैठने में फ्रेश फ्रेश फील होता है। जब आप गाड़ी में मिट्टी से सने जूते या चप्पल लेकर बैठते हैं तब गाड़ी अंदर से गन्दी हो जाती है और इसमें जगह जगह डस्ट जम जाती है, ऐसी डस्ट को साफ़ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर बहुत जरूरी है, जो सारी धूल मिटटी को वैक्यूम करके बाहर निकाल देता है।
गाड़ी को बार बार कपड़े से साफ़ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और कपड़े से गाड़ी अच्छी तरह से साफ़ भी नहीं होती है। यदि आपके पास गाड़ी में ही वैक्यूम क्लीनर है तो आप अपनी गाड़ी को अच्छे से साफ़ कर सकती हैं। आपको पोर्टेबल या कार्डलेस हैंडहेल्ड कार वैक्यूम क्लीनर छोटे साइज में भी मिल जाएंगे जो आपकी गाड़ी में स्पेस भी नहीं घेरेंगे। आप हर दूसरे या तीसरे दिन अपनी गाड़ी को इस वैक्यूम क्लीनर से साफ़ कर सकती हैं। ऑनलाइन मार्किट में आपको इसके बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। आप अपने बजट के हिसाब से ब्रांडेड या नॉन ब्रांडेड पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर परचेज़ कर सकती हैं।
23. Car Jump Starter
or
Portable Car Battery Jumper for Emergency
कार जम्प स्टार्टर
cool car accessories for girls
ये एक्सेसरीज ऐसी है जो हर किसी को अपनी गाड़ी में रखनी चाहिए। ऐसी सिचुएशन किसी के साथ भी हो सकती है कि आपकी कार की बैटरी रिस्पांस न करें और कार स्टार्ट ही न हो। जरूरी नहीं आपको हर जगह गाड़ी का मैकेनिक मिल जाये। हो सकता है रोड पर बीच रास्ते में आप गाड़ी रोकें और फिर आपकी गाड़ी स्टार्ट ही न हो। जब गाड़ी में आपके साथ आपका परिवार भी हो तो आपके लिए यह बड़ी मुसीबत बन सकती है। ऐसी सिचुएशन में गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए आपको हमेशा अपनी गाड़ी में कार जम्प स्टार्टर या पोर्टेबल कार बैटरी चार्जर रखना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने आप अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर सकें। यह कार जम्प स्टार्टर साइज में बहुत बड़ा भी नहीं होता है कि आपकी गाड़ी में बहुत ज्यादा जगह घेरेगा। इमरजेंसी सिचुएशन में यह बहुत काम की चीज़ है। इसके गाड़ी में होने पर आप आराम से अपनी गाड़ी में अपनी जर्नी पूरी सकते हैं।
24. Car First Aid Kit for Safe Travel
फर्स्ट एड किट
cool car accessories for girls
जब आप रेगुलर बेस पर अपनी गाड़ी से ट्रेवल करती हैं तो इस बात का आपको भी नहीं पता कि कब कैसी सिचुएशन का सामना करना पड़ जाये। हो सकता है आपका कोई छोटा- बड़ा एक्सीडेंट हो जाये। इसलिए आपकी गाड़ी में हमेशा फर्स्ट एड बॉक्स जरूर होना चाहिए। जब आप अपने बच्चों के साथ ट्रेवल कर रही हो तो गाड़ी में फर्स्ट एड बॉक्स होना बहुत जरूरी है। भारत सहित कई देशों में हर गाड़ी में फर्स्ट एड बॉक्स रखना अनिवार्य है।
इस फर्स्ट एड बॉक्स में आप सभी जरूरी मेडिसिन रख सकती हैं। अगर आपको कोई हेल्थ की समस्या है तब तो आपको अपनी गाड़ी में फर्स्ट एड बॉक्स जरूर रखना चाहिए। कई बार गाड़ी चलाते समय आपको उलटी, वोमिटिंग, सर दर्द जैसी परेशानी होने लगती है। ऐसी स्थिति में आपके फर्स्ट एड बॉक्स में इन सब से निपटने के लिए जरूरी मेडिसिन होनी चाहिए। अगर आपकी गाड़ी में एक अच्छी फर्स्ट एड किट नहीं है तो आप अभी आर्डर करें। आप फर्स्ट यदि बॉक्स ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
निष्कर्ष :
ऐसा माना जाता है कि वीमेन/फीमेल ड्राइवर ज्यादा समझदारी के साथ ड्राइविंग करती हैं और अपनी गाड़ी में सभी जरूरी एक्सेसरीज रखती हैं, पता नहीं कब कौन सी चीज़ की जरूरत पड़ जाएँ। फीमेल अपनी गाड़ी को साफ़ सुथरी भी रखती हैं। कार चलाना आसान है लेकिन कार को अच्छे से मेन्टेन करके रखना सबके लिए आसान नहीं है। कार को अच्छी कंडीशन में रखना मुश्किल हैं, लेकिन फीमेल अपनी गाड़ी का बहुत ध्यान रखती हैं। आप भी एक फीमेल हैं और आप गाड़ी रखती हैं और उसे ड्राइव करती हैं तो आप भी ये सभी जरूरी कार एक्सेसरीज अपनी गाड़ी में जरूर रखें।
Leave a Reply