
Convert petrol scooter to electric: आप इलेक्ट्रिक स्कूटर इसलिए नहीं ले रहे हैं, क्यूंकि आपके पास पहले से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर क्या करेंगे। लेकिन आपका स्कूटर पेट्रोल से चलता है, इसलिए आपका मन इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का है। लेकिन अब आपको नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की जरूरत नहीं है, क्यूंकि हमारे देश में ही एक नहीं बल्कि कई कंपनियां ऐसी आ गयी हैं, जो आपके पुराने पेट्रोल वाले स्कूटर में इलेक्ट्रिक किट लगा देंगी। जिससे आपका स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर में कन्वर्ट हो जाएगा।
इसका खर्च भी मात्र 20 हज़ार रुपए आएगा। आप रोज 20 रुपए की बिजली खर्च करके अपना स्कूटर चार्ज कर सकेंगे और बिना पेट्रोल के चला सकेंगे। कौन सी कंपनी है जो यह कमाल कर रही है और क्या प्लानिंग है इस कंपनी की, आइये सब जानते हैं।
इसके साथ साथ हम एक ऐसी कंपनी के बारे में भी आपको जानकारी देंगे जो आपके पेट्रोल स्कूटर को हाइब्रिड स्कूटर बना देगी, मतलब जब आपका मन हुआ उस स्कूटर को इलेक्ट्रिक मोड में चलाओ और जब बैटरी डाउन हो जाये तो उसे पेट्रोल में चलाओं। चलिए एक एक के बारे जानते हैं।
Table of Contents
राईड शेयरिंग कंपनी बाउंस कर रही है यह कमाल
Convert petrol scooter to electric
Convert petrol scooter to electric in hindi
देश में कई ऐसे कंपनियां है जो स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में कन्वर्ट करने का काम कर रही हैं, इनमे से ही एक कंपनी बाउंस के बारे में यहाँ बात करेंगे, जिन्होंने करीब 1 हज़ार से ज्यादा स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में कन्वर्ट कर दिया है। बाउंस (Bounce) कंपनी किसी भी पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर में इलेक्ट्रिक मोटर और एक बैटरी लगाकर उसे इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल देती है। इसके लिए कंपनी सिर्फ 20 हजार रुपए चार्ज करती है। यह कंपनी आपके पेट्रोल वाले स्कूटर में रेट्रोफिट किट(किसी भी कार, स्कूटर में बाद में आफ्टर मार्किट लगाई जाने वाली CNG, इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को रेट्रोफिट किट कहते हैं) लगाती है।
कंपनी द्वारा इस रेट्रोफिट किट लगाने के बाद आपका स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक चलता है। सबसे ख़ास बात यह है कि इस किट को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा सर्टिफाइट किया गया है। कंपनी के पास लोगों की काफी डिमांड आ रही है जो अपने पेट्रोल के स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में कन्वर्ट करना चाहते हैं, अभी यह कंपनी बंगलुरु में ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में कन्वर्ट करने का काम कर रही है, लेकिन कंपनी जल्दी ही दूसरे सिटीज़ में भी two व्हीलर को इलेक्ट्रिक two व्हीलर में कन्वर्ट करने का काम शुरू कर देगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में कन्वर्ट करवाने वालों के लिए सर्विस सेंटर भी खोले जायेंगे
Convert petrol scooter to electric
Convert petrol scooter to electric in hindi
कंपनी के ऑफिसर्स बताते हैं कि जिन स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में कन्वर्ट किया है उनके लिए समय समय पर सर्विस की जरूरत भी पड़ेगी। इसलिए अब उनकी कंपनी जल्द ही सर्विस सेंटर खोलना शुरू करने वाली है। उनका मानना है कि जिस तरह से पेट्रोल के प्राइस बढ़ रहे हैं और पेट्रोल के स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में कन्वर्ट करवाने में सिर्फ 20 हज़ार रुपए खर्च होते हैं, उस हिसाब से यह इंडिया में बहुत बड़ी मार्किट बनने वाली है।
एक अनुमार के अनुसार करीब 2 करोड़ लोग अपने नार्मल स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में कन्वर्ट करवा सकते हैं। बाउंस के साथ साथ etrio और meladath जैसी कंपनियां भी नार्मल व्हीकल रेट्रोफिट किट लगाकर इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट करने का काम कर रही हैं। आपके स्कूटर में जो इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने में 40 हज़ार रुपए का खर्च जो आता है, वो जब आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिजली से चलाते हैं पेट्रोल न डलवाकर 40 हज़ार रुपए बचा सकते हैं।
मर्सिडीज, BMW के फीचर के साथ आया ओला स्कूटर
Meladath कंपनी आपके स्कूटर को हाइब्रिड में कन्वर्ट कर देगी
Convert petrol scooter to electric
Convert petrol scooter to electric in hindi
Meladath ने एक हाइब्रिड किट तैयार की है जो आपके पुराने स्कूटर को हाइब्रिड स्कूटर में कन्वर्ट कर देती है। इस हाइब्रिड किट से आप अपने स्कूटर को जब मन करे तब पेट्रोल में और जब मन करे तब इलेक्ट्रिक मोड में चला सकते हैं। इस किट को लगवाने में आपको 40 हज़ार रुपए का खर्च आएगा।
हाइब्रिड किट से सोशल इम्पैक्ट भी पड़ेगा
Convert petrol scooter to electric
Convert petrol scooter to electric in hindi
जब आप अपने नॉर्मल स्कूटर को हाइब्रिड स्कूटर में कन्वर्ट करवा लेंगे तो आपको अपने स्कूटर की रेंज की चिंता नहीं रहेगी। जब आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी डाउन हो जाएगी तो आप उसी स्कूटर को पेट्रोल से चला सकेंगे। हाइब्रिड स्कूटर का यह सबसे बड़ा फ़ायदा है। हाइब्रिड स्कूटर इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों मोड में चल सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 5 करोड़ स्कूटर्स को हाइब्रिड स्कूटर में बदला जा सकता है, जिससे सड़कों पर two व्हीलर्स की डेंसिटी नहीं बढ़ेगी।
मलतब जब लोग अपने पुराने स्कूटर को हाइब्रिड स्कूटर में कन्वर्ट कर देंगे तो उन्हें नया स्कूटर लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सड़कों पर व्हीकल्स की भीड़ भी नहीं बढ़ेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाइब्रिड स्कूटर में कन्वर्ट करवाने पर स्कूटर के डिज़ाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करना पड़ेगा।
499 Rs में आपका हो सकता है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Leave a Reply