Cheap Tesla Cars: इलेक्ट्रिक कार पसंद करने वालों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। दुनिया में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए धूम मचा चुकी अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंडिया में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है। देश के रोड एंड ट्रांसपोर्ट मंत्री ने टेस्ला को ऑफर दिया है कि वे अपनी इलेक्ट्रिक कारें इंडिया में असेम्ब्ल न करें। उन्होंने कहा है कि टेस्ला इंडिया में ही अपनी कार बनाने की फैक्ट्री लगा लें तो टेस्ला को इतनी छूट मिलेगी कि उसकी कार की लागत चीन से भी कम आएगी।
आपको बता दें की टेस्ला अपनी टोटल कारों में से एक तिहाई कारों का उत्पादन चीन में करती है। इस ऑफर के बाद और इतनी बड़ी मार्किट को देखते हुए टेस्ला के मालिक व अरबपति एलोन मस्क शायद ही इस ऑफर को ठुकराएँ। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय इंडियन कार कस्टमर्स को Cheap Tesla Cars मिलेंगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि टेस्ला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अमेरिका के बाहर यूरोप और चीन में हैं। टेस्ला सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही बनाती है। टेस्ला ने अभी तक अपने सिर्फ 4 ही मॉडल दुनिया के कार बाज़ारों में लॉंच किये हैं, लेकिन ये चार कार के मॉडल ही इलेक्ट्रिक कार बाजार में धूम मचाये हुए हैं। इंडिया में टेस्ला ने अपनी मॉडल-3 कार बेचने की घोषणा की है।
Table of Contents
Cheapest tesla car
सबसे सस्ती टेस्ला इलेक्ट्रिक कार
Cheap Tesla Cars: यदि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हमारे ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर की बात मान ली और टेस्ला का उत्पादन इंडिया में ही होने लगेगा तो इसका सबसे बड़ा लाभ इंडियन कस्टमर को होगा। अभी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टेस्ला के मॉडल 3 गाड़ी की कीमत 26 लाख रुपए है, लेकिन टेस्ला कंपनी अपनी गाड़ी इंडिया में तैयार न करके, सीधे विदेश से आयत करके इंडिया में बेचेगी।
जिस वजह से टेस्ला की गाड़ी की कीमत बढ़कर 55 लाख के करीब हो जाएगी। क्यूंकि बाहर से आने वाली गाड़यों को सरकार की तरफ से भरी टैक्स लगाए जाते हैं। यदि ये टेस्ला इंडिया में ही बनाने लगेंगी ऐसा माना जा सकता है की इनकी कीमत 25 लाख से भी कम बैठेगी। क्यूंकि नितिन गडकरी कह चुके हैं वे टेस्ला को इतनी छूट देंगे कि टेस्ला की गाड़ी चीन से भी सस्ती पड़ेंगी। इसका डायरेक्ट बेनिफिट इंडियन कंजूमर को होगा।
कई देश पेट्रोल डीजल की गाड़ियों को बंद करने को घोषणा कर चुके हैं
Cheap Tesla Cars
Cheap Tesla Cars : क्या आप जानते हैं ब्रिटेन, स्वेदन, नार्वे जैसे अगले कुछ सालों में अपने आने देश में पेट्रोल व डीजल की कारों को पूरी तरह से बैन करने की घोषण कर चुके हैं। इतना ही नहीं बहुत सी कार कम्पनिया भी आने वाले कुछ सालों में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों का प्रोडक्शन बंद करने की घोषणा कर चुके हैं। पूरी दुनिया की कार मार्किट पेट्रोल डीजल से धीरे धीरे इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट होती जा रही है। इसलिए इंडियन govt को भी जल्द से जल्द फैसला लेना होगा। सरकार tesla को एक अच्छा ऑफर दिया है। यदि new tesla car इंडिया में बनती है तो लोगो को टेस्ला की सस्ती कारे खरीदने का अवसर भी मिलेगा।
Tesla flying car : Roadster एक बार चार्ज करके 1000 km चलाओ
electric tesla car
Cheap Tesla Cars
इलेक्ट्रिक टेस्ला कार
इंडिया में सुस्त है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग
Cheap Tesla Cars : जब दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की बात होती है तो इसमें सबसे पहले इंडिया के शहरों की गिनती होती है। इंडिया में हर तरह का प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। सरकारें भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को इसी उद्देश्य से बढ़ावा दे रही हैं। लेकिन अभी हमारे देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए इंफ्रास्कचर तैयार नहीं हुआ है। जिस वजह से लोगों ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बहुत अधिक इंटरेस्ट नहीं दिखाया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में पिछले साल करीब 25 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी, जिसमे से मात्र 5 हज़ार गाड़िया इलेक्ट्रिक बिकी।
वहीँ हम अगर अपनी तुलना चीन से करें तो चीन बहुत आगे निकल चुका है। चीन में पिछले साल करीब 2 करोड़ गाड़ियां सेल हुई थी, जिसमे से कैब साढ़े 12 लाख गाड़ियां इलेक्ट्रिक थी। यदि सरकारें चाहती हैं कि देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति लोगों में जागरूकता बढे तो सरकारों को इस तरफ ध्यान देना होगा।
टेस्ला के इम्पोर्ट ड्यूटी की मांग पर टाटा कंपनी भड़की
electric tesla car
Cheap Tesla Cars
इलेक्ट्रिक टेस्ला कार
इंडिया में टेस्ला ने इलेक्ट्रिक कार पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने की सरकार से मांग की थी, ऐसा पता चला है, सरकार ने एलन मस्क की बात मान ली हैं, लेकिन इम्पोर्ट ड्यूटी कम होने की खबर बाहर आने के बाद टाटा कंपनी भड़क गयी है, टाटा कंपनी की ओर से कहा गया है कि देश में हाइब्रिड कार और इलेक्ट्रिक कार को बढ़ावा देने के लिए इंडिया में ही इन कारों के निर्माण को बढ़ावा देना चाहिए न कि विदेश से इन कारों को इम्पोर्ट करने के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी कम करनी चाहिए। टाटा की तरफ से यह बात इसलिए कही गयी है क्यूंकि इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारों की कुल बिक्री का 90 परसेंट टाटा की गाड़ियां बिकती हैं। वहीं हुंडई ने टेस्ला का स्पोर्ट किया है और इलेक्ट्रिक कारों पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने की वकालत की है।
[…] Tesla Model 3 : टेस्ला मॉडल […]