
Car speed limit in Delhi: यदि आप दिल्ली या आस पास की सिटी में रहते हैं और अपने काम से आपको गाड़ी, बाइक, ट्रक, टैक्सी से दिल्ली में आना पड़ता है तो अब दिल्ली की सड़कों पर जरा संभल कर अपना व्हीकल ड्राइव करना होगा। आपको एक नज़र सड़क पर और एक नज़र अपनी गाड़ी के स्पीडोमीटर पर रखनी होगी। क्यूंकि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों, बसों, ट्रकों, टू व्हीकलर आदि की स्पीड लिमिट फिक्स कर दी है।
आप किसी दूसरे स्टेट में भी रहते हैं अपने व्हीकल से दिल्ली आये हैं। या फिर दिल्ली में घूमने आये हैं और आप गाड़ी या बाइक से दिल्ली में घूम रहे हैं तो भी आपको अपनी गाड़ी-बाइक की स्पीड लिमिट दिल्ली पुलिस द्वारा फिक्स की गयी मैक्सिमम लिमिट से अधिक नहीं रखनी है। यदि आपने ऐसा किया तो आपका चालान जाएगा।
Table of Contents
लोगों की सेफ्टी के लिए फिक्स की गयी व्हीकल्स की स्पीड लिमिट
vehicle speed limit in delhi
car speed limit in delhi
bike speed limit in delhi
speed limit in delhi for commercial vehicles
Car speed limit in Delhi: दिल्ली में ओवर स्पीड के कारण लगातार एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं, इसलिए दिल्ली पुलिस ने व्हीकल्स की स्पीड लिमिट फिक्स कर दी है। इसके अलावा दिल्ली की सड़कों पर स्पीड लिमिट को लेकर यूनीफॉर्मिटी भी नहीं थी, अब उसको भी ठीक किया जा रहा है। अब यह जान लीजिये की दिल्ली पुलिस कैसे पता लगाती है कि आपकी गाड़ी ओवरस्पीड है। इसके लिए दिल्ली पुलिस के पास दो तरीके हैं। आइये उन्हें जान लेते हैं।
पहला : यदि आप दिल्ली पुलिस द्वारा फिक्स की गयी लिमिट से अधिक स्पीड से अपनी गाड़ी, बाइक आदि चलाएंगे तो सड़कों पर लगे over-speed violation detector (OSVD) system से आपकी गाड़ी की स्पीड डिटेक्ट हो जाएगी और सड़कों पर लगे कैमरे से आपकी गाड़ी का नंबर भी नोट कर लिया जाएगा। इसके बाद आपके फ़ोन पर दिल्ली पुलिस डिजिटल फोर्मेट में चालान भेज देगी।
दूसरा : भी दिल्ली पुलिस ओवर स्पीडिंग वाले व्हीकल्स के चालान काटती है। दिल्ली पुलिस सड़कों पर अपनी गाड़ी में या रोड पर ट्राईपॉड इंटरसेप्टर कैमरा लगाकर रखती है, जैसे ही कोई व्हीकल उस पर्टिकुलर सड़क पर ओवर स्पीड से जाता है इंटरसेप्टर कैमरा तुरंत उस व्हीकल को डिटेक्ट कर लेता है और आगे जाकर पुलिस की टीम बैरिकेड लगाकर रखती है, जैसे ही व्हीकल बैरिकेड के पास से स्लो स्पीड में निकलता है पुलिस की टीम उसको रोक कर उसका चालान काटती है। इसलिए अब आप जरा सड़कों पर संभल कर निकलें।
अब हम आपको यह जानकारी भी दे रहे हैं कि किस व्हीकल की कितनी स्पीड तय की गयी है। इसके साथ साथ हम आपको उन सड़कों के बारे में भी जानकारी देंगे, जिन सड़कों पर दिल्ली पुलिस ने अलग अलग स्पीड लिमिट फिक्स की है। आप ध्यान से पढ़ लीजिये ये सड़के कौन कौन सी हैं और आपको कितनी स्पीड में अपनी गाड़ी-बाइक चलानी है।
ये हैं दिल्ली के वो रोड जिन पर अलग अलग स्पीड लिमिट तय की गई है
delhi mai car ki speed limit in hindi
vehicle speed limit in delhi
car speed limit in delhi
bike speed limit in delhi
speed limit in delhi for commercial vehicles
Car speed limit in Delhi: दिल्ली में व्हीकल्स की जो स्पीड लिमिट तय की गई है उसमें दिल्ली की सड़कों को 3 कैटेगरी में बाटा गया है। जिसमें कुछ सड़कों पर मैक्सिमम स्पीड 70 कुछ सड़कों पर 60, अन्य कुछ सड़कों पर 50 और रेजिडेंशियल एरिया, मार्किट आदि में सड़को पर गाड़ियों की स्पीड 30 km फिक्स की गयी है। आइये अब जानते हैं वे सड़कें कौन कौन सी हैं। दिल्ली में 10 रूट ऐसे हैं जिन पर स्पीड लिमिट 70 km है। जबकि 7 रूटों पर 60 km और 11 रूटों पर 50 km की अधिकतम स्पीड फिक्स की गयी है।
(ये पढ़े)
इंडिया की टॉप 10 सेफ कारें
इन सड़कों पर होगी 70 km की स्पीड से ज्यादा तेज़ गाड़ी चलाने पर होगा चालान
car speed limit in delhi
speed limit challan in delhi
bike speed limit in delhi
Car speed limit in Delhi: दिल्ली में जो सड़कों पर गाड़ी, बाइक, ट्रक, थ्री व्हीलर आदि चलाने की जो स्पीड की जो लिमिट फिक्स की गयी है उसके अनुसार NH-48 पर गुड़गांव रोड क्रासिंग से लेकर दिल्ली गुड़गांव बॉर्डर तक कार, जीप, टैक्सी, कैब, की स्पीड लिमिट 70 km होगी।
इसी तरह NH 44 पर सिंघु बॉर्डर से संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर, नॉएडा टोल तक, शालीमार बाग बाईपास रोड तक व्हीकल्स की स्पीड लिमिट 70 km है। NH-9 पर घेवरा क्रासिंग से टिकरी बॉर्डर, सेंट्रल स्पाइन रोड पर महिपालपुर चौक से इंदिरा गाँधी हवाई अड्डे के टरमिनल 3 तक, नॉर्दर्न एक्सेस रोड पर रेड लाइट एनएसजी से नॉर्दर्न एक्सेस रोड के टी पॉइंट और सेंट्रल स्पाइन रोड तक वाहनों की स्पीड की मैक्सिमम लिमिट 70 km तय कर दी गयी है।
इन सड़कों पर अधिकतम स्पीड 60 km रहेगी
delhi mai car ki speed limit in hindi
vehicle speed limit in delhi
car speed limit in delhi
bike speed limit in delhi
speed limit in delhi for commercial vehicles
Car speed limit in Delhi: एक ही सड़क आगे बढ़ने पर स्पीड लिमिट 70 से घटाकर 60 km कर दी गयी है, इसलिए आपको सड़क के साथ साथ अपने व्हीकल के स्पीडोमीटर को भी देखते रहना होगा। NH-44 पर संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर से मुकरबा चौक, बारपुल्ला से सराय काले खां तक और सराय काले खां से अरविन्दों क्रासिंग, रिंग रोड पर चन्दगी राम अखाड़े से ISBT होते हुए आज़ादपुर फ्लाईओवर, राजघाट, ITO, सराय काले खां, आश्रम, एम्स, धौला कुआँ, नारायणा, पंजाबी बाग़ तक स्पीड लिमिट 60 km फिक्स कर दी गयी है।
आउटर रिंग रोड पर भी मोदी मिल फ्लाईओवर से मुनिरका होते हुए NH 8 क्रासिंग तक वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट 60 km है। आउटर रिंग रोड पर ही पीरागढ़ी होते हुए डिस्ट्रिक्ट सेंटर जनकरपुरी, मुकरबा क्रासिंग होते हुए बुराड़ी क्रासिंग से चन्दगी राम अखाड़ा तक स्पीड लिमिट 60 km है।
पुश्ता रोड पर नोएडा बॉर्डर से अक्षरधाम फ्लाईओवर होते हुए नई गीत कॉलोनी ग्रैंड सेपरेटर तक, रेडिसन रोड पर रेडिसन होटल के टी पॉइंट से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल तीन भी स्पीड लिमिट 60 km ही है। IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर टर्मिनल 2 रोड के टी पॉइंट और सेंट्रल स्पाइन से टर्मिनल 2 तक भी स्पीड लिमिट 60 km है।
इन सड़कों पर 50 km से ज्यादा स्पीड से गाड़ी चलाने पर होगा चालान
car speed limit in delhi
speed limit challan in delhi
bike speed limit in delhi
Car speed limit in Delhi: दिल्ली में NH 44 पर मुकरबा चौक से आज़ादपुर चौक, रिंग रोड पर आज़ादपुर से मॉडल टाउन, किंग्सवे कैंप, मॉल रोड हुए हुए चन्दगी राम अखाड़े तक, NH 9 पर पंजाबी बाग़ से घेवरा क्रासिंग वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट 50 km कर दी गयी है। रिंग रोड, आउटर रिंग रोड के बीच सभी सड़कों, रिंग रोड के अंदर और पूरे यमुना पार में सड़कों पर 50 km की स्पीड फिक्स की गयी है।
यहाँ 30 km से ज्यादा तेज़ गाड़ी न चलाएं
delhi mai car ki speed limit in hindi
car speed limit in delhi
speed limit challan in delhi
bike speed limit in delhi
Car speed limit in Delhi: इस बात का विशेष ख्याल रखें जब आप किसी रिहाइशी एरिया, बाजार, सर्विस लें से अपना व्हीकल लेकर गुजर रहे हो तो अपने व्हीकल की स्पीड की लिमिट 30 km से ज्यादा न रखें। इन जगहों पर वाहनों की स्पीड लिमिट 30 km फिक्स कर दी गयी है। यदि आपने इन एरिया में निर्धारित स्पीड से ज्यादा तेज़ गाड़ी या बाइक चलायी तो आपका चालान कट सकता है
कार, बाइक, कमर्शियल व्हीकल्स को अलग-अलग स्पीड से चलना होगा
delhi mai car ki speed limit in hindi
car speed limit in delhi
bike speed limit in delhi
speed limit in delhi for commercial vehicles
speed limit challan in delhi
Car speed limit in Delhi: दिल्ली में सड़कों पर गाड़ियों के चलाने की स्पीड लिमिट फिक्स करने के साथ साथ कार, बाइक, ट्रक, टैम्पो आदि कमर्शियल व्हीकल्स की स्पीड लिमिट अलग अलग तय की गयी है। सभी पैसेंजर कारों के लिए मैक्सिमम स्पीड लिमिट 70 kmph ( कुछ सड़कों पर 60 kmph) फिक्स कर दी गयी है। 2 व्हीलर्स के लिए स्पीड लिमिट 60 kmph ( कुछ सड़कों पर 50 kmph) और सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों व गुडस ट्रांसपोर्ट गाड़ियों के लिए मैक्सिमम स्पीड लिमिट 40 kmph फिक्स कर दी गयी है।
आपको जानकारी न हो और आप ज्यादा स्पीड से अपनी गाड़ी या बाइक चला रहे हो तो उसके लिए अब सिविक बॉडीज द्वारा सड़कों पर साईन बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जिन पर उस रोड पर चलने वाले वाहनों की स्पीड लिमिट के बारे में जानकारी होगी, ताकि लोगों को पता चल सके कि जिस सड़क पर वे अपना वाहन चला रहे हैं उस पर की स्पीड से व्हीकल चलाना है।
चालान कटने शुरू हो चुके हैं
delhi mai car ki speed limit in hindi
car speed limit in delhi
speed limit challan in delhi
bike speed limit in delhi
Car speed limit in Delhi: दिल्ली में सड़कों पर वाहनों की हाई स्पीड लिमिट फिक्स होने के बाद पुलिस ने चालान काटने भी शुरू कर दिए हैं। सड़कों पर वाहनों की स्पीड की लिमिट तय होने के कुछ ही दिनों में पुलिस ने 50 हज़ार लोगों के चालान काट दिए हैं। इसलिए आप जरा संभल कर गाड़ी-बाइक आदि चलाएं। सड़कों पर गाड़ी चलाने वालों और पैदल चलने वालों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ये स्पीड लिमिट तय की गयी हैं। इससे पहले 2011 में दिल्ली में सड़कों की अधिकतम स्पीड लिमिट तय की गयी थी फिर 2017 और 2019 में इसे थोड़ा रिवाइज किया था।
Leave a Reply