
Car cleaning sticky gel : हमारी कारें बार बार साफ़ करने के बाद भी अच्छी तरह से साफ़ नहीं होती है। गाड़ी के बाहर से हम पानी से गाड़ी को साफ़ कर लेते हैं। लेकिन गाड़ी के अंदर इंटीरियर को कभी हम सूखे कभी गीले कपड़े से साफ़ करते हैं, लेकिन फिर भी गाड़ी की डस्ट(dust) नहीं निकलती है। गाड़ी के दरवाज़ों के अंदर, AC vents के अंदर हाथ भी नहीं जाता है और डस्ट साफ़ नहीं होती है। अब आपकी समस्या का समाधान हम लेकर आये हैं। इस समाधान का नाम है car cleaning sticky gel. यह मात्र 150 से 200 रुपए में ऑनलइन कहीं से भी खरीद सकते हैं।
Table of Contents
कार के अंदर जमी धूल को बाहर निकाल देता है ये sticky gel
आप अक्सर देखते होंगे की आपकी अदि के AC वेंट्स, दरवाज़ों में सामान रखने के लिए बने स्पेस, आपके स्टेरियों, हैंड ब्रेक के पास और सीट पर बार बार साफ़ करने के बाद भी धूल जमी रहती है। खास तौर पर AC वेंट्स के अंदर धूल चली जाती है। कई बार काफी दिनों के बाद गाड़ी में AC चलाओ तो पहले धूल ही निकलती है।
लेकिन ये मात्र 150 रुपए में आने वाला car cleaning sticky gel गाड़ी के इंटीरियर में जगह जगह जमी धूल को खिंच कर निकाल देता है। ये स्टिकी जेल गोंद, पानी, इथेनॉल, ग्लिसरॉल आदि को मिलकर तैयार किया जाता है। इस स्टिकी जेल से गाड़ी को साफ़ करने पर गाड़ी में किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता है। गाड़ी के डैशबोर्ड पर जमी धूल को भी यह साफ़ कर देता है।
car cleaning sticky gel
how to clean sticky car interior
इसे इतेमाल करना है बहुत ही आसान
ये car cleaning sticky gel चीन से इम्पोर्ट होता है। यहाँ इंडिया में अमेज़न से लेकर दूसरी ऑनलाइन साइट्स पर आसानी से मिल जाता है। यह स्टिकी जेल एक छोटे से कंटेनर में आता है। इसे उस कंटेनर से निकाल कर बस गाड़ी के इंटीरियर के उस हिस्से पर रगड़ना होता है जहाँ से हमे धूल साफ़ करनी होती है। यह चिपचिपा सा दिखने वाला स्टिकी gel गाड़ी के इंटीरियर में छुपी हुई सारी डस्ट को अपने साथ चिपका लेता है और गाड़ी साफ़ हो जाती है।
सबसे बड़ी बात है यह बहुत ही सस्ता है. यदि आप बाहर से अपनी गाड़ी को ड्राई क्लीनिंग या वैक्यूम करवाते हैं तो आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इस कार क्लीनिंग स्टिकी जैल की एक और खासियत है यदि आप इसको इसके कंटेनर में सही से सील करके रखते हैं तो ये काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
car cleaning sticky gel
how to clean sticky gel pads
लैपटॉप, कैमरा,कीबोर्ड, माउस की डस्ट को भी करता है साफ़
यह स्टिकी जेल आपकी कार के इंटीरियर के साथ साथ आपके लैपटॉप के कीपैड, टीवी रिमोर्ट, डेस्कटॉप के कीबोर्ड, आपके कैमरा, माउस, आदि पर जमी धूल को भी साफ़ कर देता है। इस तरह इस स्टिकी gel से आप अपनी गाड़ी के साथ साथ अपने गैजेट्स व म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को भी क्लीन कर सकते हैं। इनकी कोई स्पेसिफिक कंपनी नहीं है। चूँकि यह चीन से इम्पोर्ट होता है तो आप कोई भी जिसका अच्छा रिव्यु हो उसे देख कर इसको खरीद सकते हैं।
ये कई रंगो में उपलब्ध है। आपको जिस रंग का पसंद हो आप इसे खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के बाद आप कम से कम अपनी गाड़ी के इंटीरियर को गन्दा नहीं रहने देंगे। जब भी आपको लगेगा कि आपकी गाड़ी में डस्ट है, आप तुरंत car cleaning sticky gel से अपनी गाड़ी को साफ़ कर सकते हैं।
कार के टायरों में हवा भरने वाला पंप
(ये पढ़े)
[…] ऐसे करें कार की डस्ट क्लीन […]