
Boat tail rolls royce : दुनिया में जब भी लक्ज़री कारों का नाम लिया जाता है तो उसमे सबसे पहले जिस कंपनी का नाम आता है वो है रोल्स रॉयस। अब एक बार फिर से रोल्स रॉयस ने अब तक की सबसे महंगी करीब 200 करोड़ रुपए की गाड़ी लॉन्च करके सबको चौंका दिया है। रोल्स रॉयस इस तरह की बस 3 ही गाड़ी बनाएगी। इस गाड़ी का नाम boat tail rolls royce रखा गया है। आप सोच सकते हैं दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो गाड़ी के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च कर दें।
रोल्स रॉयस ये गाड़ियां किस बिजनेसमैन के लिए बना रही है,इसका खुलासा कंपनी कभी नहीं करती है, लेकिन ये पता चला है कि पहली boat tail rolls royce जिस आदमी के लिए बनाई जा रही है उसे घड़ियों का भी बहुत शौक है। इसलिए रोल्स रॉयस ने स्विट्ज़रलैंड की एक लक्ज़री घड़ी बनाने वाली कंपनी से 2 स्पेशल घड़ियाँ बनाकर इस गाड़ी में लगाई गयी हैं। इन गाड़ियों का प्राइस ही करीब 7 करोड़ रुपए है।
Table of Contents
19 फीट लम्बी है रोल्स रॉयस की बोट टेल गाड़ी
rolls royce boat tail
rolls royce most expensive car
boat tail rolls royce
रोल्स रॉयस का बोट टेल अभी तक का सबसे एम्बिशयस प्रोजेक्ट है। इस गाड़ी की लम्बाई 19 फ़ीट है। बोट टेल रोल्स रॉयस पीछे से बोट (याच) जैसी दिखती है। यह गाड़ी रोल्स रॉयस कोच बिल्ड प्रोग्राम के अंडर में बनाई गयी है। यह कोच बिल्ड क्या है? चलिए हम बताते हैं यह कोच बिल्ड क्या है। रोल्स रॉयस कोच बिल्ड प्रोग्राम के तहत आप जिस तरह की कार चाहते हैं आपकी इमेजिनेशन में जैसी कार होती है।
आपको रोल्स रॉयस के डिज़ाइनर की अपनी ड्रीम कार/ इमेजिनेशन की कार के बारे में बताना होता है रोल्स रॉयस के डिज़ाइनर आपके लिए वैसी ही कार डिज़ाइन करके देते हैं। यहाँ आपको रोल्स रॉयस के बारे में एक और स्पेशल बात बता दें। रोल्स रॉयस की कोई भी गाड़ी दूसरी रोल्स रॉयस जैसी नहीं होती है। इसकी हर गाड़ी एक्सक्लूसिव होती है। क्यूंकि रोल्स रॉयस अपने कस्टमर की जरूरत के हिसाब से गाड़ी को कस्टमाइज करती है।
रोल्स रॉयस ने 2017 में Sweptail car कार बनाकर सबको चकित कर दिया था
rolls royce boat tail
rolls royce most expensive car
boat tail rolls royce

रोल्स रॉयस ने कोच बिल्ड प्रोग्राम की शुरुआत 2017 में की थी और Sweptail car का बनाई थी। इस कार का डिज़ाइन अपने आप में यूनिक है। आपकी इमेजिनेशन में भी यह गाड़ी नहीं आ सकती जो रोल्स रॉयस ने 2017 में बनाई थी। इस कार का प्राइस इंडिया में 82 करोड़ रुपए है। हम आपको नीचे इस गाड़ी की पिक्चर दिखा रहे हैं। अब 2021 रोल्स रॉयस ने पिछली कारों को पीछे छोड़ते हुए 200 करोड़ रुपए की कार बना डाली। इसका डिज़ाइन भी अपने आप में यूनिक है।
फरारी की इलेक्ट्रिक कार के बारे में पढ़े (Click here)
इसलिए रखा है 200 करोड़ की कार नाम boat tail
rolls royce boat tail
rolls royce most expensive car
boat tail rolls royce
रोल्स रॉयस ने 2021 में जो बोट टेल गाड़ी पेश की है उसका नाम रखने के पीछे की वजह गाड़ी यह है कि गाड़ी का पिछला हिस्सा जे क्लास के रेसिंग याच (पानी में चलने वाली बोट) की तरह लगता है। रोल्स रॉयस के एम्प्लाइज को इस गाड़ी को डिज़ाइन करने 4 साल का समय लगा है। रोल्स रॉयस की सभी मशीनों से न बनाकर हाथ से तैयार की जाती है। यह गाड़ी भी हाथों से ही डिज़ाइन की गयी है। रोल्स रॉयस के डिज़ाइनर न बताया है कि बोट टेल गाड़ी खरीदने वाले कस्टमर ने उन्हें कहा था कि उन्हें ऐसी गाड़ी चाहिए जैसी कभी किसी ने न देखी हो शायद सोची भी न हो। ऐसा कहा जा रहा है कि रोल्स रॉयस बनवाने वाला व्यक्ति और उसकी वाइफ दोनों म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, लेकिन जैसा की हमने आपको बताया कि रोल्स रॉयस कंपनी किसके लिए गाड़ी बनाता है यह डिस्क्लोज नहीं करती है।
इस गाड़ी के 2 पंख भी खुलते हैं
rolls royce boat tail
rolls royce most expensive car
boat tail rolls royce
रोल्स रॉयस की इस गाड़ी में जितनी खूबियां इसके अंदर है उतनी की इसके बाहर है। गाड़ी के पिछले हिस्से पर लकड़ी के विंग्स लगाए गए हैं, जो ऊपर की खुलते हैं, इनके खुलते ही ऐसा लगता है कि गाड़ी के पीछे 2 पंख जैसा कुछ लगा दिया है और इन विंग्स के खुलने पर गाड़ी के टेल गेट के अंदर 2 फ्रिज दिए गए हैं,जिसमे शैम्पेन की बोलते सजाई गयी हैं। साथ में क्रिस्टॉफल की क्रॉकरी भी दी गयी है।
boat tail rolls royce के फ्रिज में खाने का अन्य सामान भी रखा जा सकता है। रोल्स रॉयस उनकी इस कार को तैयार करवाने वाले उनके क्लाइंट की शैम्पेन बहुत पसंद है और उनकी डिमांड पर यह फैसलिटी कार में दी गयी है। अब गाड़ी में रखी शैम्पेन को बाहर बैठ कर पीने के लिए कुर्सी चाहिए तो उसका भी इसमें इंतज़ाम है इसमें 2 पिकनिक चेयर दी गयी हैं।
पीछे की तरफ रिमूवेबल स्नैक ट्रे भी है, पीने के साथ साथ कुछ खाएं तो उसके रखने के लिए ट्रे दी गयी है। अब अगर धूप होगी तो उससे बचने के लिए एक छतरी भी गाड़ी के पिछले हिस्से में दी गयी है। आप कह सकते हैं कि किसी भी गाड़ी में दी गयी सबसे बेस्ट पिकनिक फैसिलिटी इस boat tail rolls royce में है। आप गाड़ी के बाहर भी म्यूजिक एन्जॉय कर सके इसलिए गाड़ी में 15 साउंड सिस्टम भी दिए गए हैं।
इस गाड़ी में फैंटम वाला ही इंजन दिया है
rolls royce boat tail
rolls royce most expensive car
boat tail rolls royce
इस गाड़ी में रोल्स रॉयस कुल्लिनन, फैंटम वाला V12 6.75 टर्बो इंजन लगाया है, जो 563 hp की पावर और मैक्सिमम 5 हज़ार nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसक गाड़ी इस गाड़ी की माइलेज 8 kmpl है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड कितनी होगी अभी कंपनी ने इसे डिस्क्लोज़ नहीं किया है। boat tail rolls royce गाड़ी किस पॉवरट्रेन पर बनी है इसका अभी रोल्स रॉयस की तरफ से अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
boat tail rolls royce का डिज़ाइन, रंग सबकुछ यूनिक है
rolls royce boat tail
rolls royce most expensive car
इस गाड़ी के डिज़ाइन के साथ साथ इसका कलर भी बहुत हट कर है। इसका बोनट ब्लू कलर का है, जैसे जैसे गाड़ी पीछे की तरफ बढ़ती है यह नीला रंग हल्का होता जाता है। इसमें ड्यूल टोन कलर का इस्तेमाल किया गया है। सामने की तरफ रोल्स रॉयस लिखा है और बोनेट पर स्पिरिट ऑफ़ एक्स्टैसी लेडी है, यह एक लेडी की पिक्चर है जो हर रोल्स रॉयस पर होती है। वैसे तो ये बोनट के अंदर रहती है, लेकिन जैसे ही गाड़ी का इंजन स्टार्ट होता है यह बहार बाहर निकल जाती है।
यदि आप इसे पकड़ने की कोशिश करेंगे तो यह तुरंत फिर से बोनट के अंदर घुस जाएगी। क्लाइंट्स की डिमांड पर इसका स्टीरिंग बहुत लाइट और पतला बनाया गया है। इस गाड़ी में एक घडी ड्राइवर के सामने लगाई गयी है, क्यूंकि इस गाड़ी को खरीदने वाले को ड्राइव करते हुए हाथ में पहनी हुई घड़ी को उतार कर ड्राइव करने की आदत है। यह 4 सीटर कार है। इसकी रूफ (छत) कार्बन फाइबर की बनाई गयी है जिसे हटाकर अलग किया जा सकता है और यह कूपे में कन्वर्ट हो जाती है।
इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स और गोल हेडलैम्प्स दिए हैं। गाड़ी में सब चीज़े इतने करीने से लगाई गयी हैं। गाड़ी आगे से भी उतनी शानदार दिखती है जितनी शानदार पीछे से है। गाड़ी की फ्रंट सीट डार्क ब्लू हैं, जैसा की गाड़ी का बाहर का कलर है। पिछली सीट लाइट ब्लू कलर की हैं। गाड़ी के ग्लोव बॉक्स में बोंटब्लैक पेन को रखने का स्पेशल बॉक्स दिया गया है। इस गाड़ी के मालिक को पैन का भी शौक है। boat tail rolls royce में जो 2 घडी लगाई गई हैं उन्हें रिमूव भी किया जा सकता है और हाथों में पहना जा सकता है।
इंडिया में रोल्स रॉयस के 5 मॉडल बिक्री के लिए हैं
rolls royce boat tail
rolls royce most expensive car
boat tail rolls royce
रोल्स रॉयस ने 2018 में इंडिया में अपनी 8th जनरेशन फैंटम गाड़ी लॉन्च की थी। इस साल रोल्स रॉयस ने अपनी पहली SUVs कुल्लिनन भी लॉन्च की। 2020 में रोल्स रॉयस ने अपनी नई गाड़ी घोस्ट सेडान लॉन्च की। इसके अलावा रोल्स रॉयस इंडिया में 2 डोर वाली रैथ कूपे और डॉन कन्वर्टिबल्स भी कस्टमर के लिए ऑफर करती है। इंडिया में रोल्स रॉयस के 5 मॉडल की कारें बिक्री के लिए हैं। इनके नाम और प्राइस नीचे दिए गए हैं। रोल्स रोइक्स की रेथ 6.22 करोड़ रुपए की सबसे सस्ती गाड़ी है। फैंटम रोल्स रॉयस 10.48 करोड़ की इंडिया में बिकने में रोल्स रॉयस की सबसे महंगी गाड़ी है।
रोल्स-रॉयस फैंटमRs. 8.99 – 10.48 Cr (शोरूम प्राइस)
रोल्स-रॉयस घोस्टRs. 6.95 – 7.95 Cr (शोरूम प्राइस)
रोल्स-रॉयस रेथRs. 6.22 – 7.21 Cr (शोरूम प्राइस)
रोल्स-रॉयस कलिननRs. 6.95 Cr (शोरूम प्राइस)
रोल्स-रॉयस डॉनRs. 7.30 – 7.85 Cr (शोरूम प्राइस)
रॉल्स रॉयस के बारे में
rolls royce boat tail
rolls royce most expensive car
boat tail rolls royce
रोल्स रॉयस ब्रिटैन की कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत 1904 में चार्ल्स रोल्स और हेनरी रॉयस ने मिलकर की थी। इन दोनों ने मिलकर एक कार बनाई थी जिसे रोल्स रॉयस 10 HP नाम दिया गया था। इस कंपनी का नाम इसके दोनों फाउंडर के सर नेम को लेकर रखा गया है। यदि आप रोल्स रॉयस rolls royce लेने जाते हैं तो कंपनी आपके सामने 44 हज़ार रंगों का ऑप्शन देती है जिसमे से आप अपनी पसंद के कलर की गाड़ी बनवा सकते हैं।
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रोल्स रॉयस अपने क्लाइंट्स की पसंद का कितना ख्याल रखती है। जब आप इस गाड़ी में बैठते हैं तो इसकी छत देख कर ऐसा लगता है कि आप खुले आसमान में बैठे और ऊपर तारे निकले हुए हैं। इसके लिए कंपनी गाड़ी की छत्त में फाइबर ऑप्टिक्स की लाइट लगाती है। rolls royce की गाड़ियों का लेदर और इसकी स्टिचिंग भी आपको किसी और गाड़ी में देखने को नहीं मिलेगी।
रोल्स रॉयस की गाड़ी इतनी साउंड प्रुफ होती है कि आपको बाहर की आवाज़ बिलकुल नहीं आती है। रोल्स रॉयस की गाड़ियां इतनी साउंड प्रूफ हैं कि आप इनके अंदर बैठकर घड़ी की सुनियों की आवाज़ सुन सकते हैं। इसके लिए रोल्स रॉयस अपनी गाड़ियों में 130 इंसुलेटर और स्पेशल टायर लगाती है। इसके अलावा भी रोल्स रॉयस में खूबियां ही खूबियां हैं।
Leave a Reply