
BMW mini cooper electric: बीएमडब्लू ने इंडिया में अपनी एक बेतरीन कार पेश कर दी है, जी हाँ बीएमडब्लू ने अपने mini ब्रांड की मिनी कूपर इलेक्ट्रिक इंडिया में बुकिंग शुरू कर दी है। यह बीएमडब्लू की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो इंडिया में पेश की गयी है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक कार के शौक़ीन है तो आप इस गाड़ी को 1 लाख रुपए देकर बुक करवा सकते हैं। खास बात यह है कि इसकी बुकिंग के लिए आपको शोरूम पर जाने की जरूरत नहीं है, आप अपने फ़ोन, लैपटॉप से इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग कर सकते हैं।
इलेक्ट्रिक वर्जन में मिनी कूपर एक अलग अवतार में पेश की गयी है। मिनी कूपर इलेक्ट्रिक के स्पेस को क्रिएटिव तरीके से डिज़ाइन किया गया है, जिसे ड्राइव करने में पहले जैसा फन आएगा। यह छोटी कारों के सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है। मिनी कूपर इलेक्ट्रिक इस ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार है। यह इलेक्ट्रिक कार अर्बन एरिया में अपनी एक अलग पहचान बनाएगी। ऐसा इस कार को बनाने वाली कंपनी का दावा है।
Table of Contents
3 डोर वाली इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी मिनी कूपर
bmw mini cooper electric
mini cooper electric car
mini cooper electric
बीएमडब्लू मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार इंडिया की पहली प्रीमियम सेगमेंट की कार होगी, जो इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लॉन्च की जा रही है। बीएमडब्लू ने लॉन्च से पहले मिनी को पसंद करने वालों के लिए इस कार की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है।
7.3 सेकेंड में 100 km की स्पीड से दौड़ सकती है मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार
bmw mini cooper electric
mini cooper electric car
mini cooper electric
बीएमडब्लू ने अपनी इस मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार को काफी पावरफुल बनाया है, यह 0 से 100 km की स्पीड मात्र 7.3 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस कार को चलाने में लीजेंडरी वाली फीलिंग आती है। जिसमें जीरो कार्बन एमिशन है और और टॉर्क जबरदस्त है। इसका टॉप टॉर्क 270 nm है। इसे चलाने पर एक अलग तरह का एक्सपीरियंस होगा। चूँकि यह इलेक्ट्रिक कार है तो जब यह चलती है बिलकुल भी आवाज़ नहीं करती है। मिनी कूपर इलेक्ट्रिक में 32.6 kw की बैटरी लगी है।
एक बार चार्ज करने पर 270 km चलेगी मिनी कूपर इलेक्ट्रिक
bmw mini cooper electric
mini cooper electric car
mini cooper electric
मिनी कूपर इलेक्ट्रिक छोटी कार है इसलिए इसमें छोटी बैटरी लगाई गयी है। यह कार लॉन्ग ड्राइव की जगह सिटी ड्राइव के लिए ज्यादा बेहतर रहेगी। एक बार चार्ज करने पर मिनी कूपर इलेक्ट्रिक 270 km तक चलेगी। मिनी कूपर इलेक्ट्रिक काफी आकर्षक रंगों में मिलेगी। यह आपको वाइट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, मूनवाक ग्रे और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन कलर में मिलेगी।
अभी इंडिया में मिनी की ये कारें मिल रही हैं
bmw mini cooper electric
mini cooper electric car
mini cooper electric
आप में से बहुत से लोगों के लिए मिनी कूपर ब्रांड नया होगा। लेकिन मिनी कूपर काफी सालों से इंडिया में अपनी कारें सेल कर रही है। इंडिया मिनी कूपर की मिनी 3 डोर हैच, मिनी जॉन कूपर, मिनी कनवर्टिबल गाड़ियां सेल कर रही है। यह सभी गाड़ियां इम्पोर्ट की जाती हैं, अभी मिनी कूपर इंडिया में सिर्फ मिनी कंट्रीमैन को बनाकर बेच रही है। यदि आप मिनी कूपर लेना चाहते हैं तो दिल्ली-NCR, पुणे, कोच्चि, अहमदाबाद, मुंबई, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद और बंगलोर स्थित शोरूम से आप मिनी कूपर की गाड़ियां खरीद सकते हैं।
ये हैं मिनी कूपर की शानदार कारें(Read This)
Leave a Reply