
कुछ साल पहले तक कार को लक्ज़री वस्तु माना जाता था, लेकिन अब कार लगभग हर घर की जरूरत बन गई है। कार खरीदने को लेकर लोगों का सपना होता है। लेकिन कई बार बजट कम होने की वजह से बहुत से लोग कार नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन ऐसे लोग सेकेंड हैंड कार लेकर अपना कार खरीदने का शौक पूरा कर सकते हैं। सेकेंड हैंड कार के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। लेकिन कार खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। हम आपको Best tips for buying a used car देने जा रहे हैं।
Table of Contents
Best tips for buying a used car
things to check before buying a second hand car
सेकेंड हैंड(पुरानी) कार खरीदते समय ये चैकलिस्ट देखें
सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले कुछ चीज़ों की जरूर जाँच कर लें
1. अपना बजट बना फिक्स लें
Fix your budget
सेकेंड हैंड कार खरीदने वालों का थोड़ा टाइट होता ही है। इसलिए आप पहले से ये फाइनल कर लें कि आपको कितने की गाड़ी खरीदनी है। अपने बजट को थोड़ा फ्लेक्सिबल भी रखें। क्यूंकि कई बार थोड़े ज्यादा पैसे लगाकर एक अच्छी डील मिल जाती है। बजट फाइनल हो जाये तो ये भी फाइनल करके रखें की आपको इस बजट में गाड़ी कौन सी खरीदनी है।
गाड़ी खरीदते समय यह भी देख लें कि आपका महीने का खर्च कितना होगा। जैसे उसका पेट्रोल, डीजल का खर्चा, सर्विसेज, इंश्योरेंस के अलावा सेकेंड हैंड गाड़ी में कुछ न कुछ खर्चा आता रहता है। आपका बजट फाइनल होने पर आप एक सेकेंड हैंड कार खरीदने लिए अपना माइंड मेक अप कर लेते हैं।
Best tips for buying a used car
2. इंटरनेट या सेकेंड हैण्ड कार मार्किट में डीलर्स द्वारा दी जा रही डील भी देख लें
search on internet and other dealers too
अपने अपना बजट और कार फाइनल कर ली तो इसके बाद आप जिस डीलर या किसी व्यक्ति से गाड़ी ले रहे हैं तो वो गाड़ी आपको ठीक रेट पर मिल रही है या नहीं यह जानने के लिए इंटरनेट पर भी थोड़ी रिसर्च कर लें। इसके साथ साथ दूसरे सेकेंड हैंड कार डीलर्स से भी उस गाड़ी के रेट चेक कर लें। ऐसा न हो कि आपको कोई महंगी गाड़ी दे दें।
Best tips for buying a used car
3. कार का पूरा निरीक्षण करें या करवाएं
full car inspection
अब सेकेंड हैंड कार खरीदने का सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है, जहाँ अक्सर लोग गलती कर जाते हैं। बाहर से देखने में सेकेंड हैंड कार चमचमाती हुई लगती है लेकिन कई बार कार में इंजन में गाड़ीबड़ी पाई जाती है। यदि आपको गाड़ी के बारे में थोड़ी जानकारी हैं तो आप कम से कम 30 मिनट तक गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लें। गाड़ी को हर गियर में चला कर देखें।
सब कुछ स्मूद चलता है तो गाड़ी का इंजन ठीक होगा। इस दौरान म्यूजिक सिस्टम को बंद रखें, ताकि गाड़ी में किसी तरह की कोई आवाज़ आती होती वो आपको पता चल जाएगी। यदि आपको गाड़ी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो अपने आस पास से कोई मकैनिक पकड़ें और उसे कुछ पैसे देकर गाड़ी की पूरी जाँच करा लें, कि गाड़ी में कोई खराबी तो नहीं है।
4.Best tips for buying a used car
गाड़ी का कोई हिस्सा पेंटेड तो नहीं है?
सेकेंड हैंड कार खरीदते समय यह भी देख लें कि गाड़ी का कोई हिस्सा पेंटेड तो नहीं है। यदि है तो उस गाड़ी के ओनर(मालिक) ने इसके बारे जानकारी दी है। क्यूंकि कई बार एक्सीडेंट की वजह से गाड़ी में डैंट आ जाते हैं और गाड़ी के कुछ हिस्से या पूरी गाड़ी को पेंट करवा दिया जाता है।
5. Best tips for buying a used car
सेकेंड हैंड कार का AC (क्लाइमेट कण्ट्रोल) चेक करें
गाड़ी अगर चलने में ठीक है तो उसके बाद उसका AC चेक करने कि वह ठीक से चल रहा है या नहीं AC को फुल करके चेक करें कि इससे गाड़ी का इंजन दब तो नहीं रहा है। यदि गाड़ी थोड़ी महंगी है तो उसमे क्लाइमेट कण्ट्रोल का फीचर होगा। गाड़ी के क्लाइमेट कण्ट्रोल को चेक कर लें।
6. Best tips for buying a used car
सेकेंड हैंड कार की ग्रिप्पिंग चेक कर लें
सेकेंड हैंड कार खरीदते समय आप गाड़ी के दरवाज़ों पर लगी ग्रिप्पिंग उतार कर चेक कर लें, इससे यह पता चल जाता है कि की गाड़ी पर दोबारा से पेंट तो नहीं किया गया है या गाड़ी एक्सीडेंटल तो नहीं है।
7. Best tips for buying a used car
गाड़ी कितनी चली है ये देख लें
गाड़ी के कंसोल में चेक कर लें कि गाड़ी कितनी चली हुई है। कई बार कुछ डीलर्स बहुत चली हुई गाड़ी के किलोमीटर बैक कर देते हैं। इसलिए गाड़ी एक्चुअल में कितनी चली हुई है यह जरूर पता कर लें। अगर गाड़ी की ऑथॉराईज़ड सर्विस स्टेशन से सर्विस होती है तो उस सर्विस सेंटर या कार कंपनी से गाड़ी कितनी चली हुई है यह पता चल जायेगा।
8. Best tips for buying a used car
इंजन के बाद टायर है सबसे महत्वपूर्ण
गाड़ी के इंजन की जाँच करने के बाद उसके टायर चेक कर लें। ये देख लें कि सेकेंड हैंड कार जब खरीदी गयी थी तब के ही टायर हैं या बीच में चेंज में कराये गए हैं। यदि गाड़ी के टायर की कंडीशन ठीक है तो इससे ये अंदाजा हो जायेगा कि गाड़ी कितनी चली हुई है। गाड़ी के साथ आने वाली टूलकिट भी चेक कर लें।
9. Best tips for buying a used car
बैटरी की जाँच करवा लें।
सेकेंड हैंड कार में गाड़ी की बैटरी भी बहुत महत्वपूर्ण पार्ट है। इसलिए गाड़ी की बैटरी भी चेक करवा लें। कम से कम 8 से 10 बार गाड़ी को स्टार्ट करके देखें। इससे आपको ये पता चल जायेगा, जो सेकेंड हैंड कार आप खरीदने जा रहे हैं उसकी बैटरी ठीक है या नहीं।
10 Best tips for buying a used car
गाड़ी से निकलने वाले धुएं की जाँच करें( करवाएं)
आप जो सेकेंड हैंड कार खरीदने जा रहे हैं। यदि उसमे से नींला धुआं निकल रहा है तो इसका मतलब है गाड़ी में तेल के साथ साथ इंजन आयल भी जल रहा है। इसका मतलब गाड़ी के इंजन में कुछ गड़बड़ी है। यदि जो सेकेंड हैंड कार आप खरीदने जा रहे हैं उसमे से सफ़ेद धुआं निकल रहा है तो मतलब गाड़ी के आयल के साथ साथ उसका कूलेंट भी जल रहा है। ऐसी गाड़ी को आप लेने से बचें। क्यूंकि कुछ दिन बाद ये गाड़ी आपका बड़ा खर्चा करवा देगी।
11. Best tips for buying a used car
गाड़ी के इंटरियर और एक्सटीरियर को अच्छे से जाँच परख ले
सेकेंड हैंड कार जिसको आप लेने का मन बना रहे हैं, उसका इंजन ठीक है, टायर ठीक हैं, गाड़ी चलने में ठीक है और उस पर कोई दोबरा पेंट नहीं हुआ है या कोई एक्सीडेंट के बाद बड़ा डेंट नहीं है तो इंटरियर थोड़ा कम अच्छा भी होगा तो चलेगा।
फिर भी गाड़ी के सीट कवर, स्टेरिंग, म्यूजिक सिस्टम, एयर बैग, हेड लाइट्स, फोग लैम्प्स, पार्किंग लाइट्स, एलाइनमेंट, व्हील बैलेंसिंग, गाड़ी का एक्सेल आदि भी जांच करवा लें। गाड़ी के वायर भी चेक करवा लें। कोई वायर शार्ट न हो आपकी गाड़ी का। यदि गाड़ी पर जंग लगा हुआ है या उसका पेंट उतर रहा है तो समझ जाइये गाड़ी जंग खा चुकी है। ऐसी सेकेंड हैंड कार लेने से बचें।
12. Best tips for buying a used car
check car’s paper properly
सेकेंड हैंड कार के पेपर अच्छी तरह से जाँच लें
सेकेंड हैंड कार खरीदते समय आप गाड़ी का चेसिस नंबर जरूर चेक कर लें। इसके लिए आप गाड़ी की RC पर दिए गए चेसिस नंबर को गाड़ी का बोनेट खोलकर वहां एक बॉक्स या बोनेट में दिए गए चेसिस नंबर से मैच कर लें। कई बार कुछ लोग इसमें भी गड़बड़ी कर देते हैं। अगर RC पर दिए गए चेसिस नंबर से गाड़ी पर दिए गए चेसिस नंबर मैच नहीं हो रहे तो आप ये गाड़ी न लें। हो सकता है ये सेकेंड हैंड कार चोरी की हो।
ऐसा न हो की आप चोरी की गयी गाड़ी के मालिक बन जाएँ और भविष्य में आपको भी पुलिस स्टेशन के चक्कर काटने पड़ें। इसके बाद गाड़ी का पीयूसी (PUC Certificate) को चेक कर ले। गाड़ी की सर्विस बुक चेक कर लें। इससे गाड़ी की हिस्ट्री का पता चल जायेगा। ये भी पता चल जायेगा की कि गाड़ी में पहले किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं आती रही हैं।
13. Best tips for buying a used car
सेकेंड हैंड कार खरीदने के बाद के काम
जब आप सेकेंड हैंड कार खरीद लें तो सबसे पहले गाड़ी अपने नाम पर कराएं। इसके बाद इंशोरेंस अपने नाम पर कराये। कार चलाने के दौरान आपको यह देखना है कि आपकी गाड़ी ठीक चल रही है उसे सर्विस की जरूरत तो नहीं है। यदि उसके सर्विसेज की जरूरत है तो अपनी सेकेंड हैंड खरीदी हुई गाड़ी की सर्विस अच्छी तरह करवा लें। मकैनिक जो भी काम बताये उसे करवा लें, ताकि आप जब गाड़ी चलाये तो गाड़ी चलाने में आपको पूरा आनंद आये।
14. Best tips for buying a used car
यूजड कार लेते समय याद रखने वाली जरुरी टिप्स
ये कुछ जरूरी टिप्स थे जो एक सेकेंड हैंड गाड़ी को खरीदते समय आपको ध्यान में रखना चाहिए। जैसा की हम बता ही चुके हैं कार खरीदना एक ड्रीम होता है। जब आप अपनी ड्रीम कार लें तो आपको ये न लगे की सेकेंड हैंड कार खरीदना आपके लिए घाटे का सौदा रहा। आपको गाड़ी लेने ये बाद ये लगना चाहिए कि आपने एक अच्छी सेकेंड हैंड कार खरीदी है जो आपके लिए फ़ायदा की डील रही।
15. Best tips for buying a used car
कोशिश करें अपने राज्य या सिटी के नंबर वाली गाड़ी लें
कई बार हमे गाड़ी तो पसंद आ जाती है, लेकिन वह गाड़ी किसी दूसरे राज्य में रजिस्टर्ड होती है। ऐसी गाड़ी को आप अपने स्टेट में ट्रांसफर तो करवा सकते हैं, लेकिन यह बहुत झंझट वाला काम होता है, इसलिए कोशिश करें कि जो सेकेंड हैंड गाड़ी आप खरीदना चाहते हैं वो आपके स्टेट या सिटी में रजिस्टर्ड हो।
ऐसा जरूरी नहीं है जो डीलर सेकेंड हैंड कार बेच रहा है वो आपके साथ चीटिंग कर रहा है। बहुत सारे लोग अच्छे सेकेंड हैंड गाड़ी भी बेचते हैं। कुछ लोग जरूर गड़बड़ करते हैं, लेकिन कुछ लोगों की वजह से मार्किट में ट्रस्ट की कमी हो जाती है। इसलिए आज भी इंडिया में लोग पुरानी गाड़ी लेते समय अपनी जान पहचान वाले से ही गाड़ी खरीदना चाहते हैं न की डीलर्स से। आजकल ऑनलाइन पोर्टल भी काफी प्रचलित हैं जहाँ से लोग सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदते हैं। आप भी इन सेकेंड हैंड कार पोर्टल पर चेक कर सकते हैं कि जिस गाड़ी को आप लेना चाह रहे हैं वो उनके पास है या नहीं।
Portable Tire Air Pump for Car
(ये भी पढ़ें)
Leave a Reply