
best small suv vehicles: इंडियन कार मार्किट में सबसे ज्यादा कम्पीटीशन कॉम्पैक्ट SUVs सेगमेंट में हैं। इसमें इतनी गाड़ियां आ चुकी हैं कि समझ नहीं आता है कि कौन सी गाड़ी खरीदी जाएँ। अगर आपके मन में भी कन्फूजन हैं कि कौन सी गाड़ी खरीदें तो हम आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स बताएँगे जिसके बाद आप अपनी प्रीफरेंस के हिसाब से अपनी पसंद की कॉम्पैक्ट SUV को फाइनल कर सकते हैं।
कार एक्सपर्ट आशीष का कहते हैं कि कोई भी कार बेस्ट कार नहीं होती है। हर कार की अपनी खासियत होती है। हर कार में कुछ कमियां होती हैं। लेकिन फिर भी उन्हें कुछ पॉइंट्स के आधार पर इस सेगमेंट की बेस्ट गाड़ियां बताई हैं, आइये जानते हैं वो कौन सी कॉम्पैक्ट SUVs हैं।
Table of Contents
लुक के हिसाब से किआ सॉनेट सबसे आगे हैं
best small suv vehicles
best small suv luxury vehicles
इस सेगमेंट में WRV, Tata Nexon, Hyundai Venue, Ford Ecosport, XUV300, Renault Kiger, nissan magnite, kia sonet suzuki brezza, toyota urban cruiser कॉम्पैक्ट SUVs हैं, लेकिन लुकवाइज़ किआ की सॉनेट की सबसे फ्रेश लुक है। दिखने में सबसे आकर्षक लगती है। कुछ लोगों को ईको स्पोर्ट, कुछ को XUV300, nexon अच्छी लग सकती हैं। गाड़ी के डिज़ाइन को लेकर सबकी अपनी अपनी पसंद हो सकती है, लेकिन आप ओवरऑल एक्सपर्ट से भी पता करेंगे तो उनका वोट सॉनेट को ही मिलेगा।
रियर(पिछली) सीट पर बैठने में सबसे अच्छी कॉम्पैक्ट SUV ये है
best small suv vehicles
popular small suvs
पिछली सीट पर बैठने में सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा की एक्सयूवी 300 हैं। इन दोनों गाड़ियों में लैग स्पेस, हेड स्पेस, अंडर थाई स्पोर्ट काफी अच्छा दिया गया है। ब्रेज़ा को भी आप 3 नंबर पर रख सकते हैं। बैक सीट के मामले में। फोर्ड ईको स्पोर्ट, हुंडई वेन्यू में बैक सीट पर बैठने वालों को काफी कम स्पेस(जगह) मिलती है।
इस गाड़ी में हैं सबसे ज्यादा कार बूट(डिक्की)
best small suv vehicles
यदि आपकी फैमिली में कई लोग हैं, और आप अक्सर घूमने जाते हैं या कहीं बाहर जाते हैं तो समान रखने के लिए आपको ऐसी कॉम्पैक्ट SUV चाहिए, जिसमे काफी बड़ा बूट स्पेस (समान रखने के लिए डिक्की) हो। कॉम्पैक्ट SUVs सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट स्पेस किआ सोनेट का है। किआ का बूट स्पेस 392 लीटर का है। जबकि हौंडा डब्लूआरवी का 363 लीटर, टाटा नेक्सॉन का 350, हुंडई का भी 350 लीटर, ईको स्पोर्ट का 348 लीटर, मारुती सुजुकी ब्रेज़ा का 328 लीटर और महिंद्रा एक्सयूवी 300 का बूट स्पेस तो मात्र 257 लीटर का है।
सेफ्टी और बिल्ट क्वालिटी में ये कॉम्पैक्ट SUV है सबसे बेस्ट
best small suv vehicles
अब सबसे जरूरी पॉइंट पर बात कर लेते हैं वो है सेफ्टी। आप जिस गाड़ी को चला रहे हैं वो गाड़ी कितनी सेफ है। इस सेगमेंट में महिंद्रा Tata Nexon और XUV300 सबसे सेफ कार हैं। इन दोनों ही गाड़ियों को ओवरऑल सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार मिले हैं। इनकी बिल्ट क्वालिटी भी काफी अच्छी है। इन गाड़ियों में बैठकर आपको फील होगा कि आप किसी मजबूत गाड़ी में बैठे हैं। इन दोनों गाड़ियों में सेफ्टी के लिए सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3 नंबर मारुती सुजुकी ब्रेज़ा को रखेंगे।
इस गाड़ी को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स मिली हैं। कुछ लोगों को लगता है ईको स्पोर्ट भी काफी सेफ गाड़ी हैं उस गाड़ी में 6 एयर बैग दिए गए है, लेकिन उस गाड़ी को इंडिया में लॉन्च हुए 9 साल हो गए हैं। फोर्ड ने अपनी ईको स्पोर्ट का क्रैश टेस्ट GNCAP नहीं कराया है। इसलिए यह कितनी सेफ कार है इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं।
फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट एसयूवी चाहिए तो ये गाड़ी आपके लिए है
best small suv vehicles
अगर आप ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी लेना चाहते हैं तो फीचर लोडेड हो, तो आपके लिए किआ सोनेट सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको कूल फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, सन रूफ जैसे फीचर मिल जायेंगे। फीचर्स के मामले में ये गाड़ी हाई एन्ड गाड़ियों से मुकाबला करती है। इसके बाद महिंद्रा एक्सयूवी 300, ह्युंडई वेन्यू में भी काफी फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन फीचर्स के मामले में पहले नंबर किआ सोनेट ही है।
वैल्यू फॉर मनी कार लेनी है तो मारुती की ब्रेज़ा है बेस्ट ऑप्शन
best small suv vehicles
यदि आप ऐसी कॉम्पैक्ट SUV लेना चाहते हैं जो वैल्यू फॉर मनी कार हो, तो आप मारुती की ब्रेज़ा ले सकते हैं। इंडिया में मारुती आप भी सबसे ज्यादा गाड़ियां इसलिए बेच पा रही है क्यूंकि मारुती सुजुकी आज भी सबसे किफायती गाड़ियां बना रही है। आपको 7.5 लाख रुपए में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और सभी जरूरी फीचर्स एयर बैग्स, एबीएस, पावर विंडो के साथ मारुती की ब्रेज़्ज़ा गाड़ी मिल जाएगी। जबकि ह्युंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सॉन के इंजन काफी छोटे हैं। निसान की मैगनाईट भी अच्छी गाड़ी है, लेकिन ये देखने में छोटी और इसका इंजन भी 1 लीटर का है।
ड्राइविंग क्वालिटी में आज भी बादशाह है ये कॉम्पैक्ट SUV
best small suv vehicles
अगर ड्राइविंग क्वालिटी, स्टेरिंग रिस्पांस को बेस बनाकर कॉम्पैक्ट SUVs के सेगमेंट में मौजूद गाड़ियों का कम्पेरिज़न करें तो फोर्ड की ईको स्पोर्ट बाकि गाड़ियों से काफी आते हैं। हालाँकि महिंद्रा की एक्सयूवी 300 और किआ सोनेट को चलाने में काफी मजा आता है, लेकिन इस मामले में चैंपियन तो फोर्ड की ईको स्पोर्ट ही है।
गाड़ी फाइनल करते टाइम इन चीज़ो का ध्यान भी रखें
best small suv vehicles
अगर आपको एक ही मॉडल में कई इंजन ऑप्शन और गियर ऑप्शन में से किसी एक को फाइनल करना हो तो आपके पास ज्यादा इंजन और गियर ऑप्शन वाली दो गाड़ियां हुंडई की वेन्यू और किआ सोनेट है। कम्फर्टेबल राइडिंग की बात करें तो टाटा नेक्सॉन और मारुती सुजुकी ब्रेज़ा की राइडिंग क्वालिटी बहुत अच्छी है। इसके सस्पेंशन इस हिसाब से सेट किये गए हैं की टूटी फूटी सड़कों पर भी आपको ज्यादा झटके महसूस नहीं होंगे।
अगर आप गाड़ी खरीदते टाइम यह सोचते हैं कि पुरानी होने पर जब आप इस गाड़ी को बेचेंगे (resale) करेंगे तो उसका प्राइस भी आपको अच्छा मिल जाये।इस हिसाब से सबसे अच्छी resale value मारुती की गाड़ियों की है। मारुती के साथ ह्युंडई की वेन्यू की resale वैल्यू अच्छी मिल जाएगी। इन दोनों ही कंपनियों का बेस्ट सर्विस नेटवर्क है, फ्यूल एफ्फिकेंट व्हीकल्स बनाती है ये दोनों ही कंपनियां। ये कुछ फीचर्स हैं जिनके बेस पर आप अपनी पसंदीदा कॉम्पैक्ट SUVs फाइनल कर सकते हैं।
Benefits of Electric Car : इलेक्ट्रिक कार खरीदने के फायदे
(ये पढ़ें)
Leave a Reply