Best 7 seater suv under 20 lakhs: यदि आपका परिवार बड़ा है, आप जॉइंट फैमिली में रहते हैं, जब भी कभी घूमने, आउटिंग के लिए निकलते हैं तो फैमिली के सारे मेंबर्स एक साथ एक कार में नहीं जा पाते हैं और अब आप एक ऐसी कार की तलाश में हैं जिसमें आपकी पूरी फैमिली एक साथ कार में बैठकर बाहर जा सके।
आज हमें आपको ऐसी ही गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 20 लाख रुपए से कम में आ जाएँगी और साथ में यह पावरफुल भी होंगी। आज हम ऐसी ही SUVs की बात कर रह हैं जो 7 सीटर है। इसमें महिंद्रा की हाल में लॉन्च हुई xuv 700 गाड़ी के साथ साथ टाटा सफारी और भी कई गाड़ियां शामिल हैं। ये गाड़ियां सेफ होने के साथ साथ स्टाइलिश भी हैं।
यहाँ हम मल्टी यूटिलिटी व्हीकल्स (MPVs) की बात नहीं करेंगे, क्यूंकि वे भी 7 सीटर हैं, लेकिन उनकी न तो लुक इतनी अच्छी होती है और न सेफ्टी के मामले में MPVs गाड़ियां SUVs के सामने कहीं ठहरती हैं। SUVs को आप सिटी में चलाने के साथ साथ हिल, रेगिस्तान, टूटे फूटे रास्तों पर भी आराम से ले जा सकते हों। चलिए इन गाड़ियों के बारे में एक एक करके जानते हैं।
Table of Contents
Mahindra XUV700- महिंद्रा एक्सयूवी700
best 7 seater suv
best 7 seater suv under 20 lakhs
महिंद्रा ने अपनी मोस्ट एडवांस एसयूवी XVU 700 लॉन्च की है, इसका प्राइस 12 लाख रुपए से शुरू है। इसमें आपको 5 सीटर और 7 सीटर दोनों सीट ऑप्शन मिल जायेंगे। Mahindra XUV700 अपने सेगमेंट की ऐसी गाड़ी हैं, जिसमें ऐसे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेगमेंट की किसी गाड़ी में देखने को नहीं मिलेंगे। इसमें स्काई सनरूफ, ADAS टेक्नोलॉजी, राडार टेक्नोलॉजी जैसी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। एक्सयूवी 700 पहली ऐसी गाड़ी है जिसमें ऐसे फीचर्स दिए हैं जो आपको टेस्ला, बीएमडब्लू जैसी गाड़ियों में देखने को मिलेंगे।
महिंद्रा xuv700 धूम मचा रही है
Tata Safari- टाटा सफारी
best 7 seater suv
best 7 seater suv under 20 lakhs
टाटा की आइकोनिक गाड़ी टाटा सफारी के रंग रूप को बदल कर टाटा ने ने अवतार में पेश किया है। टाटा सफारी में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है जो 170 bhp की पावर जेनरेट करता है। यह 7 सीटर SUV है। इसमें आपको पेट्रोल इंजन नहीं मिलेगा। टाटा सफारी में आपको मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिल जाएंगे। यह गाड़ी आपको 20 लाख रुपए से कम में मिल जाएगी।
Hyundai Alcazar -ह्युंडई अलकज़ार
best 7 seater suv
best 7 seater suv under 20 lakhs
हुंडई ने 5 सीटर SUV सेगमेंट में क्रेटा लाकर पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया और 7 सीटर सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अलकज़ार लॉन्च की है। यह गाड़ी आपको 6 और 7 सीट ऑप्शन के साथ मिल जाएगी। कुछ लोग इसको क्रेटा का 7 सीटर अवतार भी कहते हैं। इस गाड़ी में 2 लीटर का पेट्रोल इंजन आता है जो 153 bhp की पावर और 191 nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
अलकज़ार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन का ऑप्शन भी आता है, जो 113 bhp की पावर और 250 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल जाएगा। यह गाड़ी आपको 15 से 20 लाख रुपए में मिल जाएगी।
Renault Triber -रेनो ट्राईबर
best 7 seater suv
best 7 seater suv under 20 lakhs
फ्रेंच ऑटो कंपनी रेनो ने भी इंडिया में अपनी 7 सीटर SUV लॉन्च की हुई है। जिसमें 1 लीटर का थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन आता है जो 72 bhp की पावर और 96 nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स मिल जाएगा। इस SUV में आपको काफी बड़ा बूट स्पेस मिल जाएगा और कई एडवांस फीचर्स भी आपको इस गाड़ी में देखने को मिलेंगे। इस गाड़ी की USP इसका प्राइस है। यह गाड़ी आपको 6 से 8 लाख रुपए के बीच मिल जाएगी। यह गाड़ी एक फैमिली कार के तौर पर काफी पसंद की जा रही है।
Mahindra Bolero Neo महिंद्रा बोलेरो निओ
best 7 seater suv
best 7 seater suv under 20 lakhs
महिंद्रा की यह गाड़ी काफी सालों से रोड है। अभी महिंद्रा ने बोलेरो को नए अवतार में पेश किया है और इसका नाम महिंद्रा बोलेरो निओ रखा गया है। यह गाड़ी अब देखने में महिंद्रा की TUV 300 की तरह लगती है। इसमें भी 7 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है। इसमें 1.5 लीटर mhawk डीजल इंजन लगा है जो 75 bhp की पावर और 210 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बोलेरो पहाड़ों और रेगिस्तान में चलने के लिए बेस्ट गाड़ी मानी जाती है। यह गाड़ी केवल 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स में आती है। यह गाड़ी आपको 9 से 11 लाख रुपए के बीच मिल जाएगी।
MG Hector Plus – एमजी हेक्टर प्लस
best 7 seater suv
best 7 seater suv under 20 lakhs
यह एक और दमदार SUV है जो आपको 7 सीटर ऑप्शन में मिल जाती है। इसका प्राइस 14 लाख से शुरू होकर 20 लाख रुपए के बीच है। यह गाड़ी आपको डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में मिल जाएगी। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन हैं जो 143 PS की पावर और 250 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड DCT व 8 स्पीड CVT गियरबॉक्स मिल जाएगा। इसमें आपको एक माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिल जाता है। जबकि डीजल वैरिएंट में आपको 2.0 लीटर का इंजन मिलता है जो 170 PS पावर और 350 nm जेनरेट करता है।
निष्कर्ष:
यह कुछ गाड़ियां हैं जो आपको 7 सीटर सीटिंग के साथ आती है। इनमें से आप कोई भी गाड़ी फाइनल करें तो सबसे पहले अपना बजट देखें, कि कौन सी गाड़ी आपके बजट में आती है, फिर देखें की आपकी फैमिली के लिए कौन सी बेस्ट गाड़ी रहेगी। चूँकि पेट्रोल काफी महंगा है तो इन गाड़ियों की माइलेज इग्नोर न करें। बढ़िया माइलेज वाली गाड़ी लें।
अगर पैसा बचाना चाहते हैं तो डीजल इंजन ऑप्शन भी देख सकते हैं। फिर देखें आपकी रनिंग कितनी है, रनिंग के हिसाब से अपनी पसंद की गाड़ी चूज़ करें और हाँ फैमिली की पसंद का भी ख्याल रखें और ऐसी गाड़ी लें जो घर में भी सभी को पसंद आये। अगर आपको कोई गाड़ी खरीदनी है लेकिन कन्फूजन है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देंगे।
Leave a Reply