
Avoid Buying These Used Cars: यदि आप यूज़्ड (पुरानी) कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें। ये कौन कौन सी चीज़े हैं जिनका आपको पुरानी कार खरीदते हुए ध्यान रख सकते हैं। क्यूंकि कई बार आप यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखते हैं जिसमें डीलर्स के यहाँ खड़ी पुरानी गाड़ियों को फ्लीट की फ्लीट दिखाई जाती है और उनका प्राइस भी आपको काफी अट्रैक्टिव लगता है। जिसके बाद आपका मन करने लगता है कि जल्द से जल्द आप यूज़्ड कार खरीद लें। चलिए हम आपको बताते हैं वे कौन की गाड़ियां हैं, जिन्हे आप न लें।
Table of Contents
Avoid Buying These Used Cars
ये रही पुरानी गाड़ियों की लिस्ट, जिन्हे न ख़रीदे तो अच्छा है
पहले कार कंपनियां सेफ्टी पर बहुत ध्यान नही देती थी। सरकार द्वारा सेफ्टी नॉर्म टाइट करने के बाद गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों ने सेफ्टी नॉर्म पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। लेकिन बहुत सी पुरानी गाड़ियों में सेफ्टी रेटिंग जीरो है। आप ऐसी पुरानी गाड़ी मत लें, जिसकी सेफ्टी रेटिंग जीरो हो। हम आपके साथ पुरानी गाड़ियों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिनकी सेफ्टी रेटिंग ज़ीरो है।
मारुती एक्सप्रेसो
टाटा नैनो
आई10 (बिना एयरबैग)
फोर्ड फिगो(बिना एयरबैग)
स्विफ्ट (बिना एयरबैग)
इको (बिना एयरबैग)
डब्लूवी की पोलो (बिना एयरबैग)
आल्टो (बिना एयरबैग)
महिंद्रा स्क्रोपिओ (बिना एयरबैग)
रेनो डस्टर(बिना एयरबैग)
रेनो लॉज़ी (बिना एयरबैग)
हौंडा मोबिलिओ (बिना एयरबैग)
टाटा ज़ेस्ट (बिना एयरबैग)
Avoid Buying These Used Cars
ऐसे यूज़्ड कार न लें, जिसमे बाद में सनरूफ लगवाई हो
आपको ऐसी यूज़्ड कार लेने से बचना चाहिए, जिसमें कंपनी फिटेड सनरूफ न हो, बल्कि बाद में सनरूफ लगवाई हो। कार एक्सपर्ट हैं कि कार का डिज़ाइन एक क्राफ्ट होता है। इसके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ ठीक नहीं है। आजकल जो कार बनाई जा रही हैं वो monocoque कार हैं। ये वे कारें होती हैं जैसे स्विफ्ट, वेन्यू, सेल्टोस, नेक्सॉन आदि।
इन गाड़ियों की चेसीस और इंजन को एकसाथ तैयार किया जाता है। जब आप ऐसी गाड़ियों में अलग से सनरूफ लगवाते हैं तब ऐसा करके गाड़ी के सेफ्टी के साथ छेड़छाड़ की जाती है। इसलिए ऐसी यूज़्ड कार मत खरीदिये। जबकि बहुत कम गाड़ी की चेसीस और इंजन अलग अलग बनाये जाते हैं, जैसे फार्च्यूनर, महिंद्रा Alturas आदि। इनकी चेसिस को बाद में इंजन के साथ फिट कर दिया जाता है। यदि ऐसी किसी गाड़ी में बाद में सनरूफ लगवाई है तो आप ऐसी गाड़ी खरीद सकते हैं।
Avoid Buying These Used Cars
गाड़ी की सर्विस हिस्ट्री न हो, उसे न ख़रीदे
जब आप कोई यूज़्ड कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उस गाड़ी का सर्विस रिकॉर्ड जरूर चेक कर लें। इससे गाड़ी की कंडीशन कैसी है यह पता चल जाता है। गाड़ी की सही टाइम पर सर्विस हुई है या नहीं यह भी जानकारी सर्विस रिकॉर्ड से मिल जाती है। यदि किसी गाड़ी के ऑटो मीटर रीडिंग के साथ छेड़छाड़ हुई है या नहीं यह भी सर्विस रिकॉर्ड से पता चल जाता है। आप जिस यूज़्ड कार को खरीदने जा रहे हैं और उसका सर्विस रिकॉर्ड नहीं है तो आप उस गाड़ी को न ही लें तो अच्छा है।
Avoid Buying These Used Cars
यूज़्ड कार का इंस्पेक्शन कराने के बाद ही खरीदें
यदि आप कोई यूज़्ड कार खरीदने जा रहे हैं तो पहले उसका अच्छे से इंस्पेक्शन करवा लें। उस गाड़ी का सस्पेंशन ठीक है या नहीं। ब्रेक ठीक काम कर रहे हैं या नहीं। इंजन ठीक है या नहीं। इसके लिए आप उस गाड़ी के सर्विस स्टेशन में जाकर उसकी जाँच करवा लें। इसमें आपके एक या 2 हज़ार रुपए ही खर्च होंगे, लेकिन एक बेकार यूज़्ड कार लेने से बच जायेंगे और आपके लाखों रुपए बच जायेंगे। आप किसी मैकेनिक को भी अपने साथ ले जा सकते हैं, वह भी हज़ार, 1500 रुपए लेगा और आप जिस गाड़ी को खरीदना चाह रहे हैं उसकी जाँच करके बता देगा की गाड़ी खरीदने लायक है या नहीं।
Avoid Buying These Used Cars
जिन गाड़ियों के पार्ट्स न मिलते हो, वो यूज़्ड कार न खरीदें
यदि कोई आपको कह रहा हो कि वो आपको शेवर्ले क्रुज़, ह्युंडई की पुरानी सोनाटा जैसी लम्बी यूज़्ड कार बहुत सस्ते में दिलवा देगा। आप ऐसी गाड़ी को परचेज़ करने से बचें। क्यूंकि ये गाड़ियां बंद हो चुकी हैं। शेवर्ले जैसी कंपनियां तो इंडिया से अपना बिज़नेस बंद करके जा चुकी हैं। इन गाड़ियों के पार्ट्स नहीं मिलते हैं या मिलते ही नहीं है।
टाटा की ज़ेस्ट, बोल्ट जैसी गाड़ी भी न लें। क्यूंकि ये गाड़ी भी कंपनी बंद कर चुकी है। यदि इनका कोई पार्ट ख़राब होता है तो वो मिलता नहीं है मिलता है तो बहुत मुश्किल से। महिंद्रा की नुवो स्पोर्ट और क्वांटो जैसी गाड़ियों को भी खरीदने से बचें। ये कुछ ऐसी बाते हैं, जब आप कोई पुरानी गाड़ी खरीद रहे हों तो इनका ध्यान रखें।
सेकेंड हैंड कार (यूज्ड ) कार खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
(ये पढ़ें)
[…] ये यूजड(पुरानी) कारें न खरीदें […]