Audi goes all electric : आपने सही पढ़ा है, आप 2026 के बाद ऑडी की कोई भी गाड़ी नहीं खरीद पाएंगे। ऐसा नहीं है कि लक्ज़री कार बनाने वाली कंपनी ऑडी बंद होने जा रही है, बल्कि ऑडी 2026 के बाद सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ी ही बनाएगी। ऑडी धीरे धीरे अपने सभी मॉडल्स की गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों से रेप्लस कर देगी। ऑडी ने इस दिशा में काम करना शुरू भी कर दिया है।
ऑडी जल्द ही इंडिया में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ऑडी ई ट्रोन लॉन्च करने जा रही है। वॉक्सवैगन ग्रुप ने भी घोषणा की थी कि उनका फोकस और निवेश अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण पर होगा। इसके बाद वॉक्सवैगन ग्रुप के दूसरी कंपनियां जैसे पोर्श, लेम्बोर्गिनी, बैंटले और ऑडी ने भी अब इलेक्ट्रिक कार बनाने की घोषणा कर दी है।
ऐसा बताया जा रहा है कि ऑडी इंटरनल कंबशन इंजन ICE (पेट्रोल-डीजल के इंजन को ICE कहा जाता है) इंजन वाली आखिरी गाड़ी Q5 2026 में लॉन्च करेगी। हालाँकि इस गाड़ी का प्रोडक्शन 2033 तक जारी रहेगा, लेकिन ऑडी की पेट्रोल डीजल पर आधारित लॉन्च होने वाली यह आखिरी गाड़ी होगी।
Table of Contents
ऑडी ने ICE इंजन पर काम करना बंद कर दिया है
audi ev
audi e tron suv
audi all electric suv
new fully electric audi
audi goes all electric
Audi goes all electric : जर्मन कार कंपनी ऑडी की ओर से खुद कहा गया है कि उनकी रिसर्च टीम ने नए ICE इंजन (पेट्रोल, डीजल) के डेवलपमेंट पर काम बंद कर दिया है। अब बस इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर रिसर्च की जा रही है। ऑडी अभी तक ई-ट्रोन, ई-ट्रोन स्पोर्ट्स बैक, Q4 ई ट्रोन और ई ट्रोन GT इलेक्ट्रिक गाड़ियां यूरोप और अमेरिका की कार मार्किट में लॉन्च कर चुकी है। ऑडी की योजना है की 2026 तक वह कम से कम 20 नयी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करे। जल्द ही मार्किट से पेट्रोल, डीजल वाली A3 और A4 बंद हो जा रही है और इन गाड़ियों को रिडिजाइन कर और इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कन्वर्ट करके नए नाम से लॉन्च किया जाएगा।
( ये पढ़ें) 45 लाख रुपए की 2 सीटर बीएमडब्लू मिनी कूपर कार इंडिया में लॉन्च हुई
नियमों की सख्ती की वजह से लेना पड़ा ऑडी को कार निर्माण बंद करने का निर्णय
e tron car
audi ev
new fully electric audi
Audi goes all electric : यूरोप, अमेरिका में यूरो-7 एमिशन के नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिसके बाद ICE इंजन की कार बनाना लगभग नमुमकिन हो जाएगा। पेट्रोल इंजन वाली गाड़ी 1किलोमीटर चलाने पर NOx (nitrogen oxides) 60 mg और डीजल कार से NOx 80mg निकलता है। जबकि नए नियमों के अनुसार हर NOx 10 से 30 mg के बीच होना चाहिए।
ऐसे में ऑडी के पास पेट्रोल-डीजल वाले इंजन बंद करके इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचता है। सबसे पहले ब्रिटेन ने ICE पर बैन लगाने की घोषणा की थी, उसके बाद USA के प्रेजिडेंट जो बिडेन को भी दवाब में आकर यह फैसला लेना पड़ा।
Audi goes all electric : आज दुनिया में चीन सबसे बड़ा कार का बाजार है। इसके साथ साथ चीन में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बिकती हैं। अभी चीन में कुल कारों का लगभग 19.79 % डिमांड चीन के लोगों द्वारा होती है। जबकि यूरोप और USA दोनों मिलकर कुल कार बाजार का 26 परसेंट हिस्सा रखते हैं, यूरोप और अमेरिका को निति बनाते हैं उसे पूरी दुनिया फॉलो करती है।
यूरोप में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों पर बैन 2030 से लगाया जायेगा, लेकिन कार कंपनियों ने उससे पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। वहीँ दूसरी तरफ BMW का कहना है कि अभी भी पेट्रोल और डीजल इंजन की डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए वे इसे बनाना फ़िलहाल बंद नहीं करेंगे।
ऑडी इंडिया में जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है अपनी इलेक्ट्रिक e tron car
audi e tron india launch
audi e tron electric
audi e tron sportback
Audi goes all electric
audi e tron suv
audi ev
Audi goes all electric : ऑडी इंडिया ने घोषणा की है की 22 जुलाई को इंडिया में ऑडी ई ट्रोन इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जा रहा है। इंडिया में यह तीसरी लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार होगी। भारत में ऑडी के पहले मर्सिडीज-बेंज EQC इलेक्ट्रिक और जगुआर i-Pace लॉन्च हो चुकी हैं। वोल्वो की इलेक्ट्रिक कार X40 Recharge भी इंडिया में इसी साल लॉन्च हो सकती है।
Audi goes all electric: इंडिया में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कार 2 बॉडी टाइप SUV और sportback होंगी। ऑडी की ओर से यह भी कहा जा चुका हैं कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि इंडिया से उन्हें ई ट्रोन की बहुत ज्यादा डिमांड नहीं होगी। इंडिया में ऑडी अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करके उसकी ऑल इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन और नयी टेक्नोलॉजी को शोकेस करना चाहती है।
400 km रेंज होगी Audi e-tron electric SUV की
audi e tron electric
e tron car
audi ev
audi all electric suv
Audi goes all electric
Audi goes all electric : इंडिया में ऑडी इलेक्ट्रिक के दो मॉडल e tron sportback और e tron suv लॉन्च किये जा रहे हैं, इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों में 2 मोटर लगी होंगी। दोनों एक्सल पर ये मोटर होंगी और साथ में 95 kwh की बैटरी लगी होगी। इस पूरे सेटअप से 330 bhp की पावर और अधिकतम 561 nm का टॉर्क जेनरेट होगा। वहीँ स्पोर्ट बैक मॉडल में लगी हुई मोटर और बैटरी 396 bhp की पावर और 664 nm का मैक्सिमम टोर्क जेनरेट करेगी। ये दोनों गाड़ी ऑल व्हील ड्राइव होंगी।
अब इन गाड़ियों के चार्ज होने में लगने वाले टाइम की बात करते हैं। इन गाड़ियों को 9.6 kw चार्जर से चार्ज करने में 10 घंटे का समय लग जाएगा। जबकि 150 kw के फ़ास्ट चार्जर की मदद से ऑडी की इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सिर्फ 30 मिनट में 80 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है। अब सबसे जरूरी इन गाड़ियों को रेंज जान लेते हैं, रेंज से मतलब यह है कि एक बार चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक गाड़ी कितने किलोमीटर चलेगी। ये दोनों गाड़ियां एक बार फुल चार्ज करने पर 400 km की रेंज देंगी।
ऑडी ने अपनी ई ट्रोन गाड़ी को इंटरनेशनल कार मार्किट में 2020 के मध्य ही लॉन्च कर दिया था, तब से लेकर अब तक ऑडी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की करीब 17 हज़ार से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। ऑडी ई ट्रोन 0 से 100 km की स्पीड मात्र 6.8 सेकेंड में पकड़ लेती है। जबकि इसकी मैक्सिमम स्पीड 190 kmph है।
फीचर भी कमाल होंगे audi e tron suv
audi e tron electric
e tron car
audi ev
audi e tron suv
audi all electric suv
Audi goes all electric
Audi goes all electric : ऑडी की इस इलेक्ट्रिक कार में फ्यूचर में बनने वाली कारों की झलक देखी जा सकती है। केबिन में कम से कम फिजिकल स्विच और बटन होंगे। इस लक्ज़री कार में 2 बड़े टच स्क्रीन दिए गए हैं जो कि ड्राइवर की तरफ झुके हुए होंगे। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का स्टीयरिंग व्हील मल्टी फंक्शन है। गाड़ी में 4 जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ भी होगी।
जैसे ही यह गाड़ी इंडिया में लॉन्च होगी हम इसकी लेटेस्ट तस्वीरें और डिटेल आपको दिखाएंगे। आपको गाड़ियों के बारे में क्या पढ़ना पसंद हैं, कमेंट में लिखकर जरूर बताएं। हम उसी टॉपिक पर आपके लिए आर्टिकल लिखेंगे।
Leave a Reply