बीएमडब्लू ने अपनी नयी गाड़ी 220i sport लॉन्च कर दी है। यह बीएमडब्लू का 2 सीरीज की का स्पोर्ट वर्जन है। यह गाड़ी बीएमडब्लू ने अपने चेन्नई के प्लांट में तैयार की है। यह गाड़ी आज से ही डीलरशिप पर उपलब्ध रहेगी। यह गाड़ी सिर्फ पेट्रोल में मिलेगी। इस लक्ज़री गाड़ी में बीएमडब्लू ने ट्विन पावर टर्बो 2 लीटर इंजन दिया है। जो 190 हॉर्स प्वॉयर पावर प्रोडूस करता है और 280 nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड 7.1 सेकेंड में पकड़ लेती है।
इस बीएमडब्ल्यू न्यू मॉडल में ड्राइवर व फ्रंट पैसेंजर के लिए स्पोर्ट सीट्स दी गयी हैं। गाड़ी में पेनोरमा गिलास सनरूफ, लाइव कॉकपिट, परफॉरमेंस कण्ट्रोल, पार्किंग असिस्टेंस, रिवर्स असिस्टेंस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। BMW 220i Sport 37,90,000 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस पर मिलेगी।
Table of Contents
220i Sport
चार रंगों में मिलेगी बीएमडब्लू की यह नयी कार
कंपनी के ऑफिसर्स ने इस गाड़ी को लॉन्च करके हुए बताया यह 4 रंगों अल्पाइन वाइट, ब्लैक सफायर, मेलबोर्न रेड और स्ट्रोम बे में मिलेगी। इस लॉन्चिंग के समय कंपनी ने बताया कि अभी हाल में लॉन्च किये गए डीजल BMW 2 Series Gran Coupé ‘Black Shadow’ को पेट्रोल अवतार में भी उतारा जाएगा। जिसकी काफी डिमांड आ रही है।
BMW 220i Sport का डिज़ाइन
अब इस नई बीएमडब्लू के एक्सटीरियर की बात करे तो फुल LED हेडलाइट्स दी गयी हैं। किडनी ग्रिल इस तरह से दी गयी है जिससे बीएमडब्लू का logo अलग से दिखाई देता है। इसकी टेल लाइट भी फुल एलईडी दी गयी हैं। स्पोर्टी लुक होने के बाद भी इसका केबिन बहुत शानदार है। इसका कॉकपिट ड्राइवर फोकस्ड रखा गया है। इसका लेदर मल्टिफंक्शन स्टीयरिंग व्हील है।
इसकी फ्रंट सीट इलेक्ट्रिकल मेमोरी फंक्शन दिया गया है, जिससे लम्बी दूरी तक ट्रेवल करने पर भी इसमें कोई थकान नहीं होती है। इस coupe में पिछले पैसेंजर के बैठने के लिए काफी अच्छा knee रूम दिया गया है। इसकी डिग्गी की बात करें तो कंपनी 430 लीटर का लगेज कम्पार्टमेंट दिया है। BMW 220i Sport की पिछली सीट को 40/20/40 फोल्ड करके लगेज कम्पार्टमेंट को और अधिक बढ़ाया जा सकता है।
220i sport
कार की स्टेबिलिटी अच्छी है
कार के अगले पहियों और इंजन के बीच के डिस्टेंस इस हिसाब से रखा गया है, ताकि स्पेस भी बच सके और ड्राइविंग डायनामिक्स में किसी तरह का कोई कोम्प्रोमाईज़ न हो। BMW 220i Sport में ARB टेक्नोलॉजी दी गयी है, ड्राइविंग स्टेबिलिटी कण्ट्रोल के साथ मिलकर काम करती है। जिससे गाड़ी बहुत स्टेबल रहती है। बीएमडब्लू का कहना है कि BMW 220i Sport में इस केटेगरी में सबसे पॉवरफुल इंजन है। इसका ट्विन पावर टर्बो पेट्रोल इंजन कम स्पीड में भी अच्छी परफॉरमेंस देता है।
BMW 220i Sport गाड़ी में 7 स्पीड आटोमेटिक टरमीशन दिया है जिससे बहुत ही स्मूद तरीके से गियर शिफ्ट होते हैं। ड्राइविंग के लिए ड्राइविंग मोड ECO PRO, Comfort and Sport इसमें दिए गए हैं।
गाड़ी में 8.8 इंच का कण्ट्रोल डिस्प्ले दिया है। 5.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। पार्किंग के लिए रियर व्यू कैमरा, वायरलेस एप्पल कार प्ले दिया गया है, जिससे आप अपनी कार को फ़ोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
220i sport
BMW 220i में सेफ्टी का रखा गया है पूरा ख्याल
इस BMW 220i में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। गाड़ी में 6 एयर बैग्स दिए गए हैं, ब्रेक अस्सिट के साथ एंटी ब्रेक सिस्टम, ARB टेक्नोलॉजी, डयनमिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल(DSC), डयनमिक ट्रैक्शन कण्ट्रोल, एलेक्ट्र्नोस डिफ्रेंसियल लॉक सेंट्र्ल, कॉर्नरिंग ब्रेक कण्ट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड िम्प्स प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलिज़र, क्रैश सेंसर, चाइल्ड सीट मॉउंटिंग जैसे एडवांस फीचर भी बीएमडब्लू की इस गाड़ी में दिए गए हैं।
220i sport
ये लक्ज़री गाड़ी उन लोगों के लिए हैं जो 40 लाख रुपए खर्च करके लक्ज़री गाड़ी की ड्राइविंग एन्जॉय करना चाहते हैं, बीएमडब्लू ने उसी सेगमेंट को ध्यान में रखकर ये गाड़ी उतारी है जो इस गाड़ी के लिए 40 लाख रुपए खर्च करने के लिए तैयार होंगे। ऐसी गाड़ियों के बीच बहुत ज्यादा कम्पटीशन भी नहीं होता है, ऑडी, मर्सिडीज की गाड़ियों से इसे कॉम्पिटिशन जरूर मिलेगा। लेकिन जिन्हे bmw की गाड़ियां पसंद हैं वो bmw की लेंगे।
Electric luxury cars in india
(ये पढ़ें)
Leave a Reply