2021 vw tiguan facelift: अप्रैल का महीना भारतीय कार बाजार के लिए काफी हलचल भरा रहने वाला है। इस महीने इंडियन कार मार्किट में करीब 5 गाड़ियां लांच होने वाली हैं। इसमें कुछ नई गाड़ियां हैं और कुछ का फेसलिफ्ट है। जैसे 2021 vw tiguan facelift भी इसी महीने आ रहा है। ये नई लांच होने वाली 5 कारें हैं: 1. Citroen C5 Aircross 2. Hyundai Alcazar 3. BS6 Isuzu D-Max V-Cross 4. BMW 6 Series GT facelift और पांचवें नंबर पर है Volkswagen Tiguan का फेसलिफ्ट। आइये अब इन कारों के बारे में एक एक करके बात करते हैं।
Table of Contents
1. Volkswagen Tiguan facelift
वोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट
वोक्सवैगन भारत में टिगुआन को फिर से लॉन्च करने जा रहा है। इस बार यह SUV फेसलिफ्ट अवतार में आ रही है। कंपनी ने इसे हाल में पब्लिक किया था। अब इसको ऑफिशियली लॉन्च इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है। यह SUV 2.0-लीटर टीएसआई इंजन के साथ लॉन्च होगी, जो 190ps पावर और 320 nm टॉर्क प्रोडूस करेगा। इसको 4 मोशन व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया जायेगा। इसका मुकाबला इंडिया में ह्युंडई के टक्सन और जीप कम्पास के साथ होगा। इसका प्राइस 26 से 30 रुपए के बीच रहने की सम्भावना है।
फीचर्स की बात करें तो इस Volkswagen Tiguan facelift SUV में पैनोरमिक सनरूफ, लेदर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे। 2021 vw tiguan facelift सहित ये कुछ गाड़ियां हैं जो अप्रैल के महीने में लॉन्च होने जा रही हैं, यदि आप कार लवर हैं तो आपको ये गाड़ी जरूर पसंद आएंगी।
2. Hyundai Alcazar
हुंडई अलकज़ार
ह्युंडई ने अभी तक कोई 7 सीटर कार इंडिया में लॉन्च नहीं की थी, लेकिन अलकज़ार के साथ ह्युंडई इस कमी को भी पूरा करने जा रही है। वैसे अलकज़ार को ह्युंडई की सबसे सफल SUV क्रेटा का ही 7 सीटर वर्जन बताया जा रहा है क्यूंकि इसमें ह्युंडई क्रेटा वाला ही इंजन लगाया गया है। हालाँकि कंपनी ने इस गाड़ी की इमेज दिखाई हैं, उसमें ये गाड़ी काफी अलग लग रही है। यह गाड़ी 7 अप्रैल को दिन में लॉन्च होगी और फिर इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।
इसका मुकाबला टाटा की सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से होगा। ऐसा बताया जा रहा है कि टुसो और एलांट्रा वाला 2.0 का पेट्रोल का इंजन इसमें भी होगा। यह इंजन 150 ps की प्वॉयर और 192 nm का टॉर्क देता है। इस 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और साथ ही 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ साथ इसे डीजल इंजन और क्रेटा वाले 1.4 लीटर टर्बो इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है।
ह्युंडई कंपनी को पूरा भरोसा है कि उनकी ये कार लोगों को काफी पसंद आएगी। अब तक ह्युंडई की गाड़ी खरीदने वाले लोग 7 सीटर गाड़ी के लिए दूसरी कंपनी की गाड़ी देखते थे, उनके लिए ह्युंडई ने अपने ही पोर्टफोलियो में अलकज़ार को जोड़ लिया है।
3. BS6 Isuzu D-Max V-Cross
बीएस 6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस
यह गाड़ी BS-6 अपग्रेड न होने की वजह से पिछले साल से ही मार्किट में बंद थी। जापानी कार निर्माता कंपनी Isuzu ने D-Max V-Cross मिनी पिक अप ट्रक को BS-6 के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इसी महीने इसे लॉन्च किया जाएगा। बीएस 6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस को संभवतः 1.9-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इसका BS-4 वर्जन 150ps की पावर और 350 nm का टॉर्क देता था। उम्मीद BS-6 के साथ लॉन्च हो रहे इस पिक अप ट्रक की पावर बरक़रार रहेगी। यह गाड़ी 8 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च हो जाएगी। इस तरह की गाड़ी पसंद करने वालों की भी इंडिया में एक मार्किट बन चुकी है। इस पावरफुल पिक अप के मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।
4. BMW 6 Series GT facelift
बीएमडब्लू 6 सीरीज GT फेसलिफ्ट
बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी फेसलिफ्ट 8 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होने जा रही है। जर्मनी लक्ज़री कार निर्माता बीएमडब्लू की गाड़ी का कम्पटीशन दूसरी जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज़ के हाल ही में अपडेट किए गए मर्सिडीज ई-क्लास के साथ होगा। इस मॉडल में काफी एडवांस फीचर और फैसिलिटी दी जाएँगी। बीएमडब्लू एक लक्ज़री ब्रैंड हैं और इंडिया में बीएमडब्लू की गाड़ियां काफी पसंद की जाती हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह मॉडल अपने 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल, और 3.0-लीटर छह-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ लॉन्च होगी।
यह 8 स्पीड ऑटो गियरबॉक्स के साथ आएगी। बीएमडब्लू की नई 6 सीरीज़ जीटी में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इतना ही बड़ा एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर-सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, 4 जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल और सभी सीट्स इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ आएंगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एयर सस्पेंशन जैसे फीचर्स होंगे।
5. Citroen C5 Aircross
सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस
इंडिया में इसी महीने लॉन्च होने जा रही Citroen C5 Aircross एक फ्रेंच कंपनी की कार है। यह कंपनी अपने C5 Aircross मॉडल के साथ इंडियन मार्किट में एंट्री कर रही है। इंडिया में 17 अप्रैल को यह गाड़ी लॉन्च हो जाएगी। इसका प्राइस 30 लाख रुपए(एक्स शोरूम) होगा। इसका मुकाबला जीप कम्पास, ह्युंडई की टक्सन से होगा। आखिर देखने वाली बात होगी कि इस गाड़ी को कितना पसंद किया जाता है। अगर इसकी लुक की बात करें तो यह वर्तमान में जो इंडियन गाड़ियां उनके डिज़ाइन से काफी अलग है।
इसकी फ्रंट हेडलाइट्स और बैक में टेल लाइट्स बहुत यूनिक हैं। यह गाड़ी देखने में काफी स्टाइलिश लगती है। जब आप इसको सड़क पर लेकर निकलेंगे तो एक बार जरूर लोग पीछे मुड़कर देखेंगे। एक तरफ जहां कुछ कंपनियों में डीजल इंजन की गाड़ियां बंद कर रही हैं वहीँ Citroen C5 Aircross 2.0 लीटर के डीजल इंजन के साथ लॉन्च की जा रही है जो 400 nm टॉर्क और 177ps की पावर जनरेट करता है।
कंपनी ने इसमें 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया है। कंपनी का दावा है कि ये 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। फीचर्स की बात करें तो फ्रेंच कंपनी ने इस गाड़ी को पैनोरमिक सनरूफ, हैंड्स-फ्री टेलगेट ओपनिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैंड्स-फ्री पार्किंग, पावर्ड ड्राइवर सीट से लेस किया गया है। इसमें जोन ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसा फीचर भी दिया गया है।
इंडिया में 7 मॉडल्स के लॉन्च करेगी टेस्ला
(ये पढ़ें)
Leave a Reply