
मारुति सीएनजी कार: पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को CNG जैसे वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की तरह शिफ्ट होने के लिए मजबूर कर दिया है। यही वजह से की मारुती ने पिछले साल ऑटो सेक्टर के लिए ख़राब साल रहने के बाद भी रिकॉर्ड CNG फिटेड गाड़ियां बेचीं हैं। CNG गाड़ियों की सेल में हुई इस वृद्धि का एक प्रमुख कारण तो पेट्रोल और डीजल के प्राइस में हो रही वृद्धि है।
जबकि CNG का प्राइस पेट्रोल- डीजल के प्राइस से लगभग आधा है। इसका दूसरा कारण है कि अब छोटे छोटे शहरों तक CNG फिलिंग स्टेशन का नेटवर्क बिछ गया है और CNG आसानी से मिलने लगी है। एक और कारण है, जिस वजह से CNG गाड़ियां लोगों की पसंद बनती जा रही हैं, वह है CNG गाड़ियों का माइलेज। पेट्रोल और डीजल की तुलना में CNG गाड़ियों का माइलेज बहुत ज्यादा है।
आप हम आपको मारुती और ह्युंडई की पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों का माइलेज और इनकी CNG गाड़ियों का माइलेज का कम्पेरिज़न करके दिखाएंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आप पेट्रोल या डीजल की कार लेने की सोच रहे होंगे तो हो सकता है आपका मन बदल जाये और आप CNG गाड़ी पर शिफ्ट हो जाएँ।
Table of Contents
मारुती ही बेचती है सबसे ज्यादा CNG कार
मारुति सीएनजी कार
पेट्रोल-डीजल की कारों के साथ साथ मारुती CNG की गाड़ियां भी सबसे ज्यादा बेचती है। पिछले साल ही मारुती ने 2020-21 में डेढ़ लाख से ज्यादा CNG की कारे बेचीं। उससे पिछले साल करीब एक लाख CNG की कारें मारुती ने बेचीं थी। मारुती अपनी फैक्ट्री में ही CNG किट फिट करके गाड़ियां बेचती है।
मारुती ऑल्टो, सेलेरियो, वैगन-आर, एस-प्रेसो, इको, अर्टिगा, स्विफ्ट डिजायर जैसी गाड़ियों को पेट्रोल के साथ साथ CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ बेचती है। अभी देश में चलने वाले व्हीकल का सिर्फ 6 परसेंट ही CNG पर चलते हैं। सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ साथ CNG की गाड़ियों को भी बढ़ावा दे रही है और सरकार की योजना है कि 2030 कम से कम 15 परसेंट व्हीकल CNG फ्यूल पर चलें।
CNG फिलिंग स्टेशन बढ़ने पर बढ़ेगी CNG व्हीकल की मांग
मारुति सीएनजी कार
जैसे जैसे देश के शहरों में CNG फिलिंग स्टेशन बढ़ेंगे, वैसे वैसे CNG गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जाएगी। पिछले साल ही 700 CNG स्टेशन नए जुड़े हैं। अभी देश में करीब 3 हज़ार CNG स्टेशन हैं। जिनकी ग्रोथ रेट 50 परसेंट हैं। 2030 तक करीब 10 हज़ार CNG स्टेशन देश में बन जाएंगे।
ये हैं मारुती की CNG कारों के ऑप्शन
बेस्ट सीएनजी कार इन इंडिया
मारुति सीएनजी कार
मारुती की CNG कारें पेट्रोल और डीजल की कारों की बहुत ज्यादा माइलेज देती हैं। इस वजह से भी लोग पेट्रोल और डीजल से CNG की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। यहाँ हम आपको मारुती की पेट्रोल की कारों का CNG के साथ एक कम्पैरिजन करके दिखाएंगे, जिससे आपको पता चलेगा कि CNG की गाड़ी लेना कितना फायदे का सौदा है।
मारुति सीएनजी कार
1. Alto Petrol 22.5 kmpl
Alto CNG 31.59 km/kg
2. Wagon R Petrol 20 to 21.79 kmpl
Wagon R CNG 32.59 km/kg
3.Celerio petrol 21.63 kmpl
Celerio CNG 30.47 km/kg
4. Swift Desire Petrol 19.95 kmpl
Swift Desire CNG 26.55 km/kg
5. S presso Petrol 21 kmpl
S Presso CNG 31 km/kg
6. Ertiga Petrol 19.01 kmpl
Ertiga CNG- 26.08 km/kg
7. Eeco Petrol 16.11 kmpl
Eeco CNG 20.88 km/kg
हुंडई सीएनजी कार
हुंडई की सीएनजी कार
सीएनजी कार माइलेज
यदि आप मारुती के आलावा दूसरा ऑप्शन देखना चाहते हैं तो आप हुंडई की भी CNG कार ले सकते हैं। हुंडई की कुछ कारों का माइलेज मारुती की CNG कारों की तरह बहुत अच्छा है। आप अपनी पसंद के अनुसार हुंडई और मारुती की कारों में से कोई भी CNG फिटेड कार ले सकते हैं। ये दोनों कंपनियां खुद अपनी फैक्ट्री से फिट करके CNG फ्यूल वाली गाड़ी बेचती हैं। आइए एक नज़र हुंडई की पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों का CNG फ्यूल वाली गाड़ियों के साथ एक कम्पेरिज़न कर लेते हैं।
हुंडई सीएनजी कार
1.Hyundai Nios Petrol 20 kmpl
Hyundai Nios diesel 26. 2 kmpl
Hyundai Nios CNG 28.km/kg
2. Hyundai Aura petrol 20 kmpl
Hyundai Aura diesel 25kmpl
Hyundai Aura CNG 28 km/kg
3. Hyundai Sentro Petrol 20 kmpl
Hyundai Sentro CNG 30 km/kg
4. Hyundai Xcent petrol 20 kmpl
Hyundai Xcent diesel 24 kmpl
Hyundai Xcent CNG 25 km/kg
हुंडई के पास हैचबैक से लेकर सेडान मॉडल में भी CNG गाड़ी के ऑप्शन हैं। यदि आप सिटी में रहते हैं तो CNG वाली गाड़ी आपके लिए सबसे बेस्ट है। क्यूंकि दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, पटना, चंडीगढ़, लखनऊ जैसे बड़े शहरों के साथ साथ अब करनाल, सोनीपत, मेरठ जैसे शहरों में भी आपको CNG आसानी से मिल जाती है।
टाटा सीएनजी कार
मारुति सीएनजी कार
हुंडई सीएनजी कार
मारुती और ह्युंडई की CNG गाड़ियों की सफलता को देखते हुए अब टाटा मोटर्स भी जल्द अपनी कंपनी फिटेड CNG गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अगले साल तक टाटा मोटर्स अपनी CNG गाड़ी लॉन्च कर देगा। टाटा टिआगो और टिगौर की CNG मॉडल की टेस्टिंग चल रही है। टाटा के द्वारा CNG गाड़ियां लॉन्च करने से टाटा को ब्रैंड के तौर पर बड़ा लाभ होने वाला है।
टाटा आराम से मारुती और हुंडई के बाद 3 नंबर पर आ सकता है। टाटा की टिआगो और टिगौर CNG के लिए बेस्ट मॉडल है। दोनों गाड़ियों में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 84 bhp और 113 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस दोनों मॉडल में मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है, जो की CNG के लिए बेहतर ऑप्शन है।
Leave a Reply